Gujarat: गुजरात और तमिलनाडु की संस्कृति का होगा आदान प्रदान, काशी संगम की तर्ज पर मनेगा 'सौराष्ट्र तमिल संगमम'
अहमदाबादPublished: Mar 19, 2023 10:40:40 pm
Gujarat, Saurashtra Tamil Sangaman, annnouned, Chennai


Gujarat: गुजरात और तमिलनाडु की संस्कृति का होगा आदान प्रदान, काशी संगम की तर्ज पर मनेगा 'सौराष्ट्र तमिल संगमम'
Gujarat: Saurashtra Tamil Sangaman annnouned केन्द्र सरकार ने रविवार को सौराष्ट्र में काशी संगम की तर्ज पर 'सौराष्ट्र तमिल संगमम' की घोषणा की है। 17 से 26 अप्रेल तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए गुजरात और तमिलनाडु के बीच संस्कृति का आदान प्रदान किया जाएगा। चेन्नई में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात के जल सम्पदा राज्य मंत्री कुंवरजी बावलिया, राज्य के सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा की उपस्थिति में आइकॉनिक लोगो, थीम सोंग और सहभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल लांच किया गया।