scriptकोरोना की वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले एक लाख के पार | Gujarat, Second dose of Corona's vaccine | Patrika News

कोरोना की वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले एक लाख के पार

locationअहमदाबादPublished: Feb 25, 2021 11:01:50 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

Corona vaccine

कोरोना की वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले एक लाख के पार

कोरोना की वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले एक लाख के पार

अहमदाबाद. प्रदेश में गत 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना का टीकाकरण के अन्तर्गत दूसरा डोज लेने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। पहला डोज लेने वालों की संख्या भी आठ लाख से अधिक है।
राज्य में फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद गुरुवार तक पहला डोज लेने वालों की संख्या 819801 हो गई है। पहला डोज लेने के लगभग 30 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाता है। इस अवधि को पूरा करने वालों की संख्या 115338 हो गई है। हाल में कोरोना की वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में सुरक्षा कर्मियों को भी दी जा रही है। अब तक आठ लाख से अधिक वैक्सीन लेने वालों में से किसी को भी गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होने का भी दावा किया गया है। प्रदेश में पिछले 16 जनवरी को कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ था।
सात जिलों में नए मरीज नहीं
राज्य के सात जिलों में गुरुवार को कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। इनमें बनासकांठा, छोटा उदेपुर, डांग, देवभूमि द्वारका, पाटण, पोरबंदर एवं तापी जिले शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार कम हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो