कोरोना की वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले एक लाख के पार
Corona vaccine

अहमदाबाद. प्रदेश में गत 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना का टीकाकरण के अन्तर्गत दूसरा डोज लेने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। पहला डोज लेने वालों की संख्या भी आठ लाख से अधिक है।
राज्य में फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद गुरुवार तक पहला डोज लेने वालों की संख्या 819801 हो गई है। पहला डोज लेने के लगभग 30 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाता है। इस अवधि को पूरा करने वालों की संख्या 115338 हो गई है। हाल में कोरोना की वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में सुरक्षा कर्मियों को भी दी जा रही है। अब तक आठ लाख से अधिक वैक्सीन लेने वालों में से किसी को भी गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होने का भी दावा किया गया है। प्रदेश में पिछले 16 जनवरी को कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ था।
सात जिलों में नए मरीज नहीं
राज्य के सात जिलों में गुरुवार को कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। इनमें बनासकांठा, छोटा उदेपुर, डांग, देवभूमि द्वारका, पाटण, पोरबंदर एवं तापी जिले शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार कम हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज