scriptवाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के बाद सचिवालय पड़ा सूना | Gujarat Secretariat looks dull after Vibrant Gujarat | Patrika News

वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के बाद सचिवालय पड़ा सूना

locationअहमदाबादPublished: Jan 21, 2019 11:09:01 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-अधिकांश मंत्री और अधिकारीगण नहीं दिखे

Gujarat secretariat, Vibrant Gujarat

वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के बाद सचिवालय पड़ा सूना

ागांधीनगर. चार दिनों तक चलने वाले वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन और इससे जुड़े कई कार्यक्रमों के बाद सोमवार को सचिवालय सूना दिखा। सप्ताह के कामकाज के पहले दिन सोमवार को जहां ज्यादातर मंत्री सचिवालय में नहीं नजर आए वहीं कई अधिकारी भी सचिवालय परिसर में नहीं दिखे।
बताया जाता है कि अधिकांश मंत्री व अधिकारी पिछले कई दिनों से वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रमों की देखरेख में पूरी तरह व्यस्त थे। इसलिए अधिकांश मंत्रियों व अधिकारियों ने थकान उतारना ज्यादा उचित समझा।
मंत्रियों में सिर्फ राजस्व मंत्री कौशिक पटेल दिखे। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल अपने पुत्र के विवाह को लेकर व्यस्त हो चुके हैं।
उधर मुख्य सचिव डॉ. जे. एन. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एम. के. दास भी नहीं दिखे। इस पूरे आयोजन में सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी काफी व्यस्त दिखे थे।
उधर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सोमवार सुबह-सुबह सुरेन्द्रनगर में नेत्रहीनों के विवाह समारोह में शामिल हुए वहीं इसके बाद वे राजकोट जिले के कागवड स्थिल खोडलधाम के कार्यक्रम में भी शरीक हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो