scriptसौर ऊर्जा नीति-2015 की मियाद 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई : ऊर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल | Gujarat, Solar power policy 2015, increased time limit, Energy | Patrika News

सौर ऊर्जा नीति-2015 की मियाद 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई : ऊर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल

locationअहमदाबादPublished: Jul 08, 2020 11:55:19 pm

Gujarat, Solar power policy 2015, increased time limit, Energy minister saurabh patel, सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलपर्स अब 31 दिसंबर-2020 तक उठा सकेंगे नीति का लाभ

सौर ऊर्जा नीति-2015 की मियाद 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई : ऊर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल

सौर ऊर्जा नीति-2015 की मियाद 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई : ऊर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल

अहमदाबाद. ऊर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य की सौर ऊर्जा नीति (सोलर पावर पॉलिसी-2015) को 31 दिसंबर 2020 तक आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
ऊर्जा मंत्री ने सौर ऊर्जा नीति की समयावधि बढ़ाने के इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की विश्वव्यापी महामारी के हालात में राज्य सरकार ने विभिन्न नीतियों के मूल स्वरूप में अवधि बढ़ाने के लिए 14 हजार करोड़ रुपए के गुजरात आत्मनिर्भर पैकेज के तहत घोषणा की है।
पटेल ने कहा कि राज्य की सोलर पावर पॉलिसी-2015 की मियाद भी 31 मार्च, 2020 को पूरी हो गई थी, उसे आगामी 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ाया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा नीति-2015 की मियाद बढ़ाने के कारण अब राज्य के सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलपर्स कैप्टिव पावर प्रोजेक्ट, थर्ड पार्टी सेल के सोलर पावर प्रोजेक्ट तथा एमएसएमई इकाइयों, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उद्देश्य तथा सरकारी कार्यालयों, मकानों पर रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट आदि स्थापित कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि गुजरात देशभर में सौर ऊर्जा उत्पादन के मामले में अग्रिम पंक्ति का राज्य है तथा 10,711 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता के समक्ष 3057 मेगावाट क्षमता हमने पूर्ण की है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उत्पादन एवं दायरे को प्रोत्साहन देने के लिए अपनाए गए दृष्टिकोण के तहत वर्ष 2022 तक गुजरात में 8,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने में इस सोलर पॉलिसी की बढ़ाई गई मियाद नया बल प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी की अवधि बढ़ाने के परिणामस्वरूप राज्य की विद्युत वितरण कंपनियां उनके रिन्यूएबल पावर ऑब्लिगेशन (नवीकरणीय ऊर्जा दायित्व) के लक्ष्य भी पूर्ण कर सकेंगी।
सौर ऊर्जा नीति-2015 की मियाद 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई : ऊर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो