scriptGujarat: Statue of Unity ने 19 दिनों में कमाए 23 करोड़ | Gujarat, Statue of Unity, | Patrika News

Gujarat: Statue of Unity ने 19 दिनों में कमाए 23 करोड़

locationअहमदाबादPublished: Nov 12, 2019 12:30:31 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-Gujarat, Statue of Unity,

Gujarat: Statue of Unity ने 19 दिनों में कमाए 23 करोड़

Gujarat: Statue of Unity ने 19 दिनों में कमाए 23 करोड़



गांधीनगर. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा-स्टेच्यू ऑफ यूनिटी- पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक बड़ा केन्द्र बनता जा रहा है। लौह पुरुष सरदार पटेल की इस आदमकद प्रतिमा से सरदार सरोवर नर्मदा निगम को 1९ दिनों में 23 करोड़ रुपए कमा लिए। यह रकम दीपावली अवकाश के दौरान कमाए गए।
गत 22 अक्टूबर तक इस पर्यटन स्थल से निगम ने जहां 57 करोड़ कमाए वहीं इसके बाद से दीपावली अवकाश के दौरान 18 दिनों में 23 करोड़ और कमा लिए। इसी तरह 22 अक्टूबर तक जहां 26 लाख पर्यटक पहुंचे थे वहीं इसके बाद के 19 दिनों में 3 लाख 32 हजार 220 पर्यटक यहां आए। गुजरात में इन दिनों दीपावली के अवकाश चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को राज्य के नर्मदा जिले में केवडिया के पास स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का राष्ट्र को लोकार्पण किया था। इसके बाद से एक वर्ष में (31 अक्टूबर 2019) में यहां पर 27.17 लाख पर्यटक इसे देखने पहुंचे। वहीं लोकार्पण से लेकर 10 नवम्बर तक 29 लाख 32 हजार 220 पर्यटकों ने इसे देखा। इस तरह पहले ही वर्ष में यह पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन आकर्षण स्थल बन गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो