अहमदाबाद

Gujarat: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कई जगहों से जुड़ेगी, प्रधानमंत्री दिखाएं ट्रेनों को हरी झंडी

Gujarat, Statue of unity, PM Narendra Modi, Kevadia, Railway, train

अहमदाबादJan 16, 2021 / 01:19 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कई जगहों से जुड़ेगी, प्रधानमंत्री दिखाएं ट्रेनों को हरी झंडी

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जनवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ेंगी। प्रधानमंत्री इस अवसर पर गुजरात में रेलवे की कई अन्य परियोजनाओं का भी उदघाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री दाभोई-चंदोद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, चंदोद-केवडिया नयी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड की और दाभोई-चंदोद तथा केवडिया में स्टेशनों की नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे। इन इमारतों के डिजाइन में स्थानीय विशिष्टताओं का समावेश किया गया है और आधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं। केवडिया स्टेशन भारत का वह पहला रेलवे स्टेशन होगा जिसे ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण पत्र मिला है। इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी, नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके साथ-साथ इससे नए रोजगार और व्यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी।

Home / Ahmedabad / Gujarat: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कई जगहों से जुड़ेगी, प्रधानमंत्री दिखाएं ट्रेनों को हरी झंडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.