scriptराष्ट्रीय माहेश्वरी खेल महोत्सव के लिए गुजरात की टीम का चयन | Gujarat team selection for National Maheswari Sports Festival | Patrika News
अहमदाबाद

राष्ट्रीय माहेश्वरी खेल महोत्सव के लिए गुजरात की टीम का चयन

गुजरात प्रान्तीय माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से गुजरात की सर्वोत्तम टीम का चयन

अहमदाबादJun 18, 2018 / 11:17 pm

Rajesh Bhatnagar

social

राष्ट्रीय माहेश्वरी खेल महोत्सव के लिए गुजरात की टीम का चयन

अहमदाबाद. जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय माहेश्वरी खेल महोत्सव के लिए गुजरात प्रान्तीय माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से गुजरात की सर्वोत्तम टीम का चयन यहां कांकरिया क्षेत्र स्थित ईका क्लब ट्रांसस्टेडिया में रंगारंग कार्यक्रम के साथ रविवार को किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न खेलों के लिए पूरे गुजरात से 250 से अधिक खिलाडिय़ों ने अपना नामांकन करवाया। टेबल टेनिस सिंगल में केशव मारू, डबल में चिराग पेड़ीवाल व पंकज गट्टानी बैडमिंटन सिंगल में हर्षित राठी, डबल में कल्पेश राठी व हर्षित राठी, केरम सिंगल में प्रतीक मूंदड़ा, डबल में अमित बिसानी व पंकज काबरा, शतरंज में जितेश माहेश्वरी, तैराकी में योगेश बजाज, पार्थ कासट विजयी रहे।
गुजरात में पहली बार हुए इस तरह के आयोजन में विजयी खिलाड़ी जयपुर में आगामी 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय माहेश्वरी स्पोट्र्स कार्निवल में गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष विकास मूंदड़ा ने समाज में खेल का महत्व बताते हुए दैनिक दिनचर्या में खेल को अपनाने पर जोर दिया।
अहमदाबाद जिला माहेश्वरी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश दम्मानी के अलावा तारा दम्मानी, उर्मिला कलंत्री ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के सहमंत्री सवाईसिंह चाण्डक, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द जाजू के अलावा नरेश केला, निर्मल डागा, मनीष डागा, मनोज करनानी, विक्रम करनानी आदि मौजूद थे। मुख्य संयोजक राजीव मूंदड़ा, मनीष चाण्डक ने अंत में आभार जताया। अहमदाबाद जिला माहेश्वरी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश दम्मानी के अलावा तारा दम्मानी, उर्मिला कलंत्री ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के सहमंत्री सवाईसिंह चाण्डक, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द जाजू के अलावा नरेश केला, निर्मल डागा, मनीष डागा, मनोज करनानी, विक्रम करनानी आदि मौजूद थे। मुख्य संयोजक राजीव मूंदड़ा, मनीष चाण्डक ने अंत में आभार जताया।

Home / Ahmedabad / राष्ट्रीय माहेश्वरी खेल महोत्सव के लिए गुजरात की टीम का चयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो