GTU : पांच दिवसीय डिजाइन कैंप
आठवीं से 12वीं के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग
अहमदाबाद
Published: May 27, 2022 10:29:08 pm
अहमदाबाद. Gujarat Technological University (GTU) गुजरात टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) में कक्षा आठ से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय डिजाइन कैंप 30 मई से शुरू होगा। आठवीं से ही विद्यार्थियों को टेक्नोलोजी की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप के पहले दो दिन तक विद्यार्थियों को प्रोब्लम सॉल्विंग एवं क्रिटीकल थिंकिंग थॉट डिजाइन प्रोसेस पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। तीसरे दिन ऑटोमेशन सिखाया जाएगा। चौथे और पांचवें दिन क्रमश: गेम डवलेपमेंट स्टोरी टेलिंग इन प्रोग्रामिंग जैसे विषय पर चर्चा होगी। जिससे विविध इनोवेटिव प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा सकेगा।
जीटीयू के कुलपति प्रोफेसर डॉ. नवीन शेठ ने बताया कि टेक्नोक्रेट युग में विद्यार्थियों के नए-नए प्रयोगों से टेक्नोलोजी का विकास होगा। इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी। 30 मई से तीन जून तक चलने वाले कैंप में आठवीं से 12वीं तक के 100 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की ओर से इनोवेशन और तकनीकी विचारों से देश और समाज की विविध समस्याओं का निराकरण करना है।
GTU Registrar Dr.KN. Kher जीटीयू के कुलसचिव डॉ.के.एन. खेर के अनुसार कैंप के पहले दो दिन तक विद्यार्थियों को प्रोब्लम सॉल्विंग एवं क्रिटीकल थिंकिंग थॉट डिजाइन प्रोसेस पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। तीसरे दिन प्रोग्राङ्क्षमग और ऑटोमेशन सिखाया जाएगा। चौथे और पांचवें दिन क्रमश: गेम डवलेपमेंट स्टोरी टेलिंग इन प्रोग्रामिंग जैसे विषय पर चर्चा होगी। जिससे विविध इनोवेटिव प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा सकेगा। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की ओर से इनोवेशन और तकनीकी विचारों से देश और समाज की विविध समस्याओं का निराकरण करना है।

GTU : पांच दिवसीय डिजाइन कैंप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
