इन जिलों में 10 से कम मरीज
प्रदेश के 33 जिलों में से बोटाद और जूनागढ़ ऐसे जिले हैं जहां बुधवार तक कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं रहा। जबकि पोरबंदर में एक, नर्मदा में सात, गिरसोमनाथ तथा अमरेली में 8-8 तथा देवभूमि द्वारका में नौ एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि तीसरी लहर में राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या पौने दो लाख तक पहुंच गई थी। अब स्थिति में सुधार होने के चलते मरीज साढ़े तीन हजार से भी कम रह गए हैं।
प्रदेश के 33 जिलों में से बोटाद और जूनागढ़ ऐसे जिले हैं जहां बुधवार तक कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं रहा। जबकि पोरबंदर में एक, नर्मदा में सात, गिरसोमनाथ तथा अमरेली में 8-8 तथा देवभूमि द्वारका में नौ एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि तीसरी लहर में राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या पौने दो लाख तक पहुंच गई थी। अब स्थिति में सुधार होने के चलते मरीज साढ़े तीन हजार से भी कम रह गए हैं।