scriptGujarat, Two inches of rain in Talala, Girsomnath district | Gujarat : गिरसोमनाथ जिले के तलाला में दो इंच बरसात | Patrika News

Gujarat : गिरसोमनाथ जिले के तलाला में दो इंच बरसात

locationअहमदाबादPublished: Oct 12, 2022 09:30:13 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

राज्य में हो चुकी है 122 फीसदी मौसम की बारिश

Gujarat :  गिरसोमनाथ जिले के तलाला में दो इंच बरसात
Gujarat : गिरसोमनाथ जिले के तलाला में दो इंच बरसात
अहमदाबाद. राज्य के विविध भागों में बारिश हो रही है। बुधवार को सुबह पूरे हुए 24 घंटे में राज्य की 12 तहसीलों में बरसात हुई है। इनमें से सबसे अधिक दो इंच गिरसोमनाथ जिले की तलाला तहसील में हुई है। राज्य में इस बार मौसम की करीब 122 फीसदी बारिश हो चुकी है।
बुधवार को पूरे हुए 24 घंटे में तलाला (53 मिलीमीटर) के अलावा अमरेली जिले की राजूला में 17 मिलीमीटर, डांग की आहवा तहसील में 13 मिलीमीटर व अन्य नौ तहसीलों में आधा इंच से कम बारिश हुई। प्रदेश में पिछले तीस वर्ष में हुई बारिश के आधार पर मानसून के दौरान 850 मिलीमीटर का औसत है। इसकी तुलना में इस बार 1035 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो 121.78 फीसदी है। इस मौसम में जुलाई माह में सबसे अधिक 531 मिलीमीमटर औसत बारिश हुई है। इसके अलावा अगस्त माह में 264 मिलीमीटर, सितम्बर माह में 150 मिलीमीटर और अक्टूबर माह में अब तक 26 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.