scriptगुजरात विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से | Gujarat vidhan sabha, budget session, Governer of Gujarat, financial | Patrika News

गुजरात विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से

locationअहमदाबादPublished: Jan 28, 2021 10:06:43 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Gujarat vidhan sabha, budget session, Governer of Gujarat, financial: 26 दिनों तक हो सकता है सत्र, लव जेहाद समेत कई विधेयकों में हो सकता है संशोधन

गुजरात विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से

गुजरात विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से

गांधीनगर. स्थानीय निकाय चुनाव (Local body election) के चलते इस बार गुजरात विधानसभा (Gujarat vidhan sabha) का बजट सत्र (budget session) एक मार्च से प्रारंभ होगा। २६ दिनों तक चलनेवाले इस बजट सत्र में लव जेहाद के अलावा अन्य कई संशोधित विधेयक पेश किए जाएंगे। वहीं केन्द्रीय कृषि कानून के मुद्दे को लेकर सत्र हंगामेदार होने के भी आसार हैं।
वहीं राज्य सरकार के वित्त विभाग के अलावा अलग-अलग विभाग बजट की प्रक्रिया को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत के सदन में संबोधन के बाद सत्र का प्रारंभ होगा। वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल, माधवसिंह सोलंकी को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। बाद मेंबजट सत्र की सामान्य चर्चा पांच दिनों तक होंगी। वहीं बजट सत्र में मांगों पर चर्चा के लिए 12 दिन आवंटित किए जा सकते हैं। बजट सत्र में कैग रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।
हालांकि मौजूदा समय में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, जिसमें महानगरपालिका की चुनाव प्रक्रिया 26 फरवरी तक चलेगी। वहीं नगरपालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत की चुनाव प्रक्रिया पांच मार्च को पूर्ण होनी है। बाद में गुजरात विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो