script

Gujarat vidhan sabha: कांग्रेस विधायकों का अनोखा विरोध

locationअहमदाबादPublished: Mar 01, 2021 08:08:33 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Gujarat vidhan sabha, congress MLA, demonstration, poster, apron: एप्रोन और हाथों में पोस्टर लेकर पहुंचे सदन

Gujarat vidhan sabha: कांग्रेस विधायकों का अनोखा विरोध

Gujarat vidhan sabha: कांग्रेस विधायकों का अनोखा विरोध

गांधीनगर. गांधीनगर में सोमवार से विधानसभा सत्र का प्रारंभ हुआ। सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस विधायकों को अनोखा विरोध आकर्षण का केन्द्र रहा, जिसमें कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला और ग्यासुद्दीन शेख महंगाई, पेट्रोल-डीजल दर बढ़ोतरी के विरोध में हाथों में पोस्टर और एप्रोन पहनकर सदन में पहुंचे। वहीं कांग्रेस विधायक गुलाबसिंह भी पेट्रोल-डीजल बढ़ोतरी का विरोध जताने के लिए साइकिल चलाई।
विधायक ग्यासुद्दीन शेख और इमरान खेड़ावाला प्रतिक्रिया देते कहा कि पिछले एक माह में रसोई गैस के दामों में सौ रुपए बढ़ोतरी हुई है। केन्द्र सरकार ने फरवरी में तीन बार दर बढ़ोतरी की। गैस सिलेण्डर के दाम 794 रुपए तक पहुंच गया है। गुजरात सरकार मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल पर 17 फीसदी वैट और 4 फीसदी सेस वसूलती है। वर्ष 2021 में पिछले दो माह में पेट्रोल की दरों मे प्रति लीटर 7.12 रुपए और डीजल में 7.45 रुपए दर बढोतरी की गई। जहां केन्द्र सरकार पेट्रोल पर 53.51 रुपए और डीजल पर 43.58 रुपए उत्पाद शुल्क वसूलती है। वहीं राज्य सरकार अलग से वैट वसूलती है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल दर बढ़ोतरी के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो