अहमदाबाद

Gujarat vidhan sabha: ‘बेहतर शिक्षा देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की’

Gujarat vidhan sabha, education, Gujarat government, Gandhinagar news: शिक्षा विभाग की मांगों पर रखा मत

अहमदाबादMar 24, 2021 / 10:02 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat vidhan sabha: ‘बेहतर शिक्षा देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की’

गांधीनगर. विधानसभा सदन में बुधवार को शिक्षा विभाग की मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए बापूनगर के विधायक हिम्मतसिंह पटेल ने कहा कि मौजूदा समय में शिक्षा मूलभूत आवश्यकता है। हर विद्यार्थी बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए उत्सुक होता है। ऐसे में राज्य सरकार की भी उन्हें बेहतर शिक्षा देने की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा के अलावा अन्य कई मुद्दों पर विसंगतताएं सामने आईं। स्कूलों में न सिर्फ कमरों बल्कि शिक्षकों को कमी है। स्कूल भवन और कमरे जर्जरित हालत में हैं, जिसका प्रभाव भी शिक्षा पर पड़ता है। शिक्षा पर बड़ा बजट आवंटित किया जाता है। यह जरूरी है कि उसका पूरा उपयोग है। निजी स्कूल-कॉलेजों को अनुदानित करना चाहिए।
’15 हजार स्कूलों में प्रारंभ होगा ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’

विधानसभा सदन में शिक्षा की मांगों और आवंटन पर चर्चा करते हुए शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चुड़ास्मा ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा देकर गुजरात को एज्युकेशन हब बनाएंगे। राज्य का कुल बजट में सबसे ज्यादा 14.41 फीसदी अर्थात् 32,719 करोड़ रुपए शिक्षा विभाग को आवंटित किए हैं। तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर स्कूलों में विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए अगले छह वर्षों में 15 हजार सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों, अनुदानित माध्यमिक – उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट प्रारंभ किया जाएगा।

Home / Ahmedabad / Gujarat vidhan sabha: ‘बेहतर शिक्षा देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.