वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 24वीं राष्ट्रीय युवा वॉलीबॉल चैंपियनशिप 10 से 15 मई के दौरान महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित हुई। इसमें गुजरात की महिला वॉलीबॉल टीम ने केरल की टीम को 3-0 से शिकस्त दी। इस स्पर्धा में Gujarat, झारखंड, केरल, उत्तरप्रदेश सहित की टीमों ने शिरकत की थी। इस स्पर्धा को जीत कर गुजरात की महिला वॉलीबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है। इस टीम की महिला खिलाडिय़ों में संध्या राठौड़, मनीषा झाला, ईशा जैन, अनीशा चौधरी, नेहा प्रजापति, प्रियंका झाला, दिशा वाला, देवूबाला चावडा, ऊषा वाला, महेक पांडे, निराली वाला शामिल हैं। इस टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी गिर सोमनाथ जिले की कोडिनार तहसील के सरखडी गांव की हैं।Congratulations the champs of Gujarat women volleyball team for winning the finals of 24th Youth National Volleyball Championship.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) May 15, 2022
This is the result of your determination and hardcore practice.
Keep up the winning spirit high 👍
Medals raining for Gujarat!
— Sports Authority of Gujarat (@sagofficialpage) May 16, 2022
Congratulations to all the champions of the 13th Open National Taekwondo Championship 2022 held in Ujjain (M.P), organised by Taekwondo Federation of India.
Total medals for SAG
🥇Gold - 10
🥈Silver - 2
🥉Bronze - 4
Big Congratulations! pic.twitter.com/ScZXYNhyWT