गांधीनगर में पिछले कई दिनों से विद्यासहायक की भर्ती करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। हाल ही में इन आंदोलनकारियों ने गांधीनगर में सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया था। इसके चलते कई आंदोलनकारियों को हिरासत में लेकर गांधीनगर पुलिस मुख्यालय में रखा गया था। इन आंदोलनकारियों से मिलने के लिए जाडेजा पहुंचे थे। इन आंदोलननकारियों से बातचीत कर वे पुलिस मुख्यालय से लौट रहे थे तभी पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हुई। जब वह कार लेकर जा रहे थे तभी पुलिसकर्मियों ने उनकी कार रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी। बाद में चलती कार में एक पुलिसकर्मी उनकी कार में चढऩे का प्रयास करने लगा। इसका वीडियो भी सामने आया। यह बताया गया कि जाडेजा की कार से यह वीडियो बनाया गया था। बाद में पुलिसकर्मियों ने हत्या की कोशिश व इस आरोप में जाड़ेजा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस महानिरीक्षक अभय चुड़ास्मा के अनुसार युवराजसिंह की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई थी, जब हिरासत में लिए विद्या सहायकों को मिलने वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। उन पर आंदोलन कारियों को भडक़ाने का आरोप है। जाडेजा ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस घटना के चलते पुलिसकर्मी को गंभीर स्थिति हो सकती थी।
एस पी मयूर चावड़ा के मुताबिक जाडेजा ने पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की। जाडेजा के खिलाफ हत्या की कोशिश और ड्यूटी के दौरान सरकारी नौकर से मारपीट की आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक अभय चुड़ास्मा के अनुसार युवराजसिंह की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई थी, जब हिरासत में लिए विद्या सहायकों को मिलने वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। उन पर आंदोलन कारियों को भडक़ाने का आरोप है। जाडेजा ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस घटना के चलते पुलिसकर्मी को गंभीर स्थिति हो सकती थी।
एस पी मयूर चावड़ा के मुताबिक जाडेजा ने पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की। जाडेजा के खिलाफ हत्या की कोशिश और ड्यूटी के दौरान सरकारी नौकर से मारपीट की आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आम आदमी पार्टी ने किया विरोध उधर आम आदमी पार्टी ने जाडेजा की गिरफ्तारी का विरोध किया है। पार्टी के यूथ विंग के प्रमुख प्रवीण राम ने कहा कि यह राज्य के युवाओं की आवाज दबाने का प्रयास है। जाडेजा की गिरफ्तारी के विरोध में करणी सेना भी उतरी है। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि जाडेजा घोटाले का पर्दाफाश करते हैं। वे गुजरात के बेरोजगारों के लिए काम करते हैं।