scriptGujarat: जामनगर जिले में बारिश से किसानों में खुशी का माहौल | Gujarat, Jamnagar, Rain | Patrika News

Gujarat: जामनगर जिले में बारिश से किसानों में खुशी का माहौल

locationअहमदाबादPublished: Jul 06, 2020 05:41:22 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Jamnagar, Rain

Gujarat: जामनगर जिले में बारिश से किसानों में खुशी का माहौल

Gujarat: जामनगर जिले में बारिश से किसानों में खुशी का माहौल

जामनगर. जामनगर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में एक से डेढ़ इंच बारिश हुई है। इसे लेकर किसानों में खुशी का माहौल है। खरीफ के सीजन में किसानों के लिए यह बारिश प्रकृति का उपहार माना जा रहा है। जामनगर शहर में रविवार को बारिश की वजह से दिन में ही आसमान में बादल छाए होने की वजह से चारों तरफ अंधेरा दिखाई दिया।
जामनगर शहर में जहां 22 मिली मीटर बारिश हुई वहीं तहसील के वसई गांव में 20 मिलीमीटर, लखाबावल गांव में 55 मिलीमीटर, पल्ला गांव में 28 मिलीमीटर ,जामवंथली में 20 मिलीमीटर, दोतारपर गांव में 15 मिलीमीटर, अलिया बाला गांव में 10 और दरेड गांव में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जोडिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से लेकर 49 मिली मीटर, कालावड तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से लेकर 40 मिलीमीटर, जामजोधपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से लेकर 35 मिली मीटर बारिश हुई । तहसील के परडवा गांव में पिछले 24 घंटों के दौरान 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। लालपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से लेकर 208 मिलीमीटर, ध्रोल तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 67 से लेकर 261 मिली मीटर तक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो