scriptAhmedabad News : गुजराती फिल्म हेलारो भी होगी प्रदर्शित | Gujarati film Hellaro will also be screened | Patrika News

Ahmedabad News : गुजराती फिल्म हेलारो भी होगी प्रदर्शित

locationअहमदाबादPublished: Oct 22, 2019 11:40:10 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

50वें भारत-अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में, Ahmedabad News, Gujarati Film, IFFI in Goa

Ahmedabad News : गुजराती फिल्म हेलारो भी होगी प्रदर्शित

Ahmedabad News : गुजराती फिल्म हेलारो भी होगी प्रदर्शित

अहमदाबाद/दिल्ली. 50वें भारत-अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) ने थीम पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची जारी कर दी है। गोवा में 20 से 28 नवम्बर तक आईएफएफआई अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है।
50वें आईएफएफआई के तहत प्रदर्शित की जाने वाली फिल्में दि जॉय ऑफ सिनेमा थीम पर आधारित होंगी। इनमें भारतीय पैनोरमा वर्ग में दर्शकों के लिए कॉमेडी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस वर्ष 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक पणजी के मीरामर बीच पर प्रदर्शित की जाने वाली भारतीय पैनोरमा वर्ग की चुनिंदा फिल्मों में गुजराती फिल्म हेलारो का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
मीरामर बीच पर प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों में कोंकणी नाचोम-इया कम्पासर, हिन्दी की सुपर 30, मराठी आनंदी गोपाल, हिन्दी की उरी : दि सर्जिकल स्ट्राइक, गुजराती हेलारो, हिन्दी की गली बॉय, तेलुगु फिल्म एफ 2 : फन एंड फ्रस्टे्रशन शामिल हैं।
गोवा में एल्टिनहो स्थित जौगर्स पार्क में प्रदर्शित की जाने वाली कॉमेडी पर आधारित फिल्मों में चलती का नाम गाड़ी-1958, पड़ोसन-1968, अंदाज अपना अपना-1994, हेरा-फेरी-2000, चैन्नई एक्सप्रेस-2013, बधाई हो-2018, टोटल धमाल-2019 फिल्म शामिल हैं। फिल्मों का प्रदर्शन सभी के लिए खुला रहेगा और इसके लिए किसी पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। सभी के लिए प्रवेश निशुल्क होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो