अहमदाबाद

पश्चिम बंगाल में रहने वाले गुजराती युवा वतन के दौरे पर

-मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की

अहमदाबादFeb 04, 2019 / 10:48 pm

Uday Kumar Patel

पश्चिम बंगाल में रहने वाले गुजराती युवा वतन के दौरे पर

 
गांधीनगर. पश्चिम बंगाल में रहने वाले मूल गुजराती युवक-युवतियां सोमवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। कोलकाता और हावड़ा के 25 युवाओं ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की। गुजरात सरकार ने अन्य राज्यों में बसे प्रवासी गुजराती विशेषकर नई पीढ़ी अपने पैतृक राज्य के साथ सुदृढ़ नाता स्थापित करने के भाव के साथ गत वर्ष गुजरात परिभ्रमण योजना आरंभ की है।
इस योजना के तहत 4 से 13 फरवरी तक ये युवा गुजरात के दौरे पर हैं। रूपाणी ने इन युवाओं की पढ़ाई, पारिवारिक परिचय और रूचि के क्षेत्रों को लेकर उनके साथ बातचीत भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी का अपने मूल वतन गुजरात के साथ नाता बरकरार रहे और साथ ही उनका अपने राज्य की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर तथा विकास से अवगत होना भी उतना ही आवश्यक है।
इस मुलाकात के दौरान एनआरजी प्रभाग के प्रधान सचिव सी वी सोम ने दौरे के उद्देश्य व राज्य सरकार की योजना की जानकारी दी।
 

Home / Ahmedabad / पश्चिम बंगाल में रहने वाले गुजराती युवा वतन के दौरे पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.