scriptनदी में बह गई तीन कारें | Gujrat : Three cars in the river | Patrika News

नदी में बह गई तीन कारें

locationअहमदाबादPublished: Aug 27, 2019 11:32:42 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

गुजरात में बारिश

नदी में बह गई तीन कारें

नदी में बह गई तीन कारें

वडोदरा/हालोल. वडोदरा, छोटाउदेपुर एवं पंचमहाल जिले में बारिश के चलते तीन कारें नदी में बह गई। दो कारों में सवार लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि एक कार बह गई, जिसकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुड़ी है।
वडोदरा जिले की वाघोडिया तहसील में दो इंच बारिश के कारण नदी-नाले लबालब हो गए। वाघोडिया के निकट व्यारा गांव के पास स्थित कॉज-वे में एक कार बह गई। कार में ३-४ जने सवार होने का अनुमान है। ऐसे में एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया है।
छोटा उदेपुर जिले में घटी दूसरी घटना के मुताबिक क्वांट, छोटाउदेपुर, पावी जेतपुर एवं संखेडा में मंगलवार को बारिश हुई। नसवाड़ी के निकट गढ़बोरियाद-काधा कॉज-वे पर एक कार १०० मीटर तक बह गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने कार में सवार चार लोगों को बचा लिया।
कार १०० मीटर तक बहकर चेकडेम से टकराकर रुक गई थी। ऐसे में स्थानीय लोगों ने कार सवार चार लोगों को बचा लिया।
इसके अलावा, पंचमहाल जिला मुख्यालय गोधरा में मंगलवार को भारी बारिश के कारण नदी-तालाबों का जलस्तर बढ़ा है। इसबीच, गोंदरा क्षेत्र स्थित पुल से गुजरती कार पानी के प्रवाह के कारण मेसरी नदी में बह गई। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और कार चालक को बचा लिया। बाद में लोगों ने वाहन को भी बाहर निकाल लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो