scriptगुर्जर आंदोलन ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, जानें किन ट्रेनों के बदले मार्ग | Gurjar agitation, trains, diverted, railway, Gujarat news, ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

गुर्जर आंदोलन ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, जानें किन ट्रेनों के बदले मार्ग

Gurjar agitation, trains, diverted, railway, Gujarat news, ahmedabad : गुजरात आने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

अहमदाबादNov 02, 2020 / 08:36 pm

Pushpendra Rajput

गुर्जर आंदोलन ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, जानें किन ट्रेनों के बदले मार्ग

गुर्जर आंदोलन ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, जानें किन ट्रेनों के बदले मार्ग

गांधीनगर. राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर गुर्जर आंदोलन (Gurjar andolan) शुरू हो गया है। इसके चलते गुजरात आने वाली ट्रेनों की रफ्तार (Trains) धीमी हो गई। राजस्थान के हिंडौन सिटी – बयाना खंड के बीच ट्रेन यातायात (traffic affected) प्रभावित हुआ है। इस आंदोलन के चलते गुजरात आनेवाली कई ट्रेनें बदले मार्ग से दौड़ाई जा रही हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन (kota division) में डुमरिया – फतेह सिंहपुरा खंड के बीच रेल पटरियों ( Railway track) को अवरुद्ध कर दिया गया है। इसके चलते पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
पश्चिम रेलवे (western railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन नंबर 02952 बांद्रा टर्मिनस – अमृतसर स्पेशल ट्रेन, जो एक नवम्बर को नागदा – संत हिरदाराम नगर – बीना – झांसी – मथुरा के रास्ते डायवर्ट की गई।
वहीं ट्रेन नंबर 02951 मुंबई सेंट्रल – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को नागदा – संत हिरदाराम नगर – बीना – झांसी – मथुरा के रास्ते चलाया गया। ट्रेन नंबर 02953 मुंबई सेंट्रल – हजऱत निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन को नागदा – संत हिरदाराम नगर – बीना – झांसी – मथुरा के रास्ते डायवर्ट किया गया।
ट्रेन नंबर 09040 मुजफ्फरपुर – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को आगरा फोर्ट – भरतपुर – बांदीकुई – जयपुर – सवाई माधोपुर के माध्यम से डायवर्ट किया गया। ट्रेन नंबर 02904 अमृतसर – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन मथुरा – झांसी – बीना – संत हिरदाराम नगर – नागदा के रास्ते रवाना किया गया।
ट्रेन नंबर 09042 गाजीपुर सिटी – बांद्रा टर्मिनस को भरतपुर – बांदीकुई – जयपुर – सवाई माधोपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया।
ट्रेन नंबर 00949 ओखा – गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन को सवाई माधोपुर – जयपुर – बांदीकुई – भरतपुर – आगरा फोर्ट के रास्ते डायवर्ट किया गया।
तीन नवम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 02918 निज़ामुद्दीन – अहमदाबाद स्पेशल रेवाड़ी – जयपुर – सवाई माधोपुर के रास्ते से चलाई जाएंगी।
सोमवार को भागलपुर से रवाना ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर – गांधीधाम स्पेशल भरतपुर-जयपुर- सवाई माधोपुर के रास्ते चलेगी।
सोमवार को अहमदाबाद से रवाना ट्रेन नंबर 02917 अहमदाबाद-निज़ामुद्दीन स्पेशल सवाई माधोपुर – जयपुर – रेवाड़ी के रास्ते से चलाई जाएंगी।
दो नवम्बर को अहमदाबाद से रवाना ट्रेन नंबर 02947 अहमदाबाद – पटना स्पेशल सवाई माधोपुर – जयपुर – भरतपुर – आगरा फोर्ट के रास्ते से चलाई जाएंगी।

Home / Ahmedabad / गुर्जर आंदोलन ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, जानें किन ट्रेनों के बदले मार्ग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो