अहमदाबाद

Ahmedabad : गुर्जरी बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं

होता है यातायात बाधित

अहमदाबादDec 12, 2019 / 10:53 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad : गुर्जरी बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं

अहमदाबाद. शहर के एलिसब्रिज के निकट रिवरफ्रंट और उसके आसपास लगने वाले गूर्जरी बाजार में अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। सड़क के आसपास पलंग या अन्य सामान रखने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा।
महानगरपालिका की गुरुवार को आयोजित स्टेंडिंग कमेटी में यह निर्णय किया गया है। मनपा में स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन अमूल भट्ट ने बताया कि गूजरी बाजार क्षेत्र में यातायात की समस्या को ध्यान में रखकर बैठक में चर्चा की गई। जिसमें निर्णय किया गया है कि अवैध रूप से पलंग और सामान रखने वालों के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी। आमतौर पर इस क्षेत्र में सड़क के आसपास पलंगों पर सामान रखे जाने के कारण यातायात बाधित होता है।
एनआईडी के पीछे हुए अतिक्रमण को दूर करने पर चर्चा
पालडी क्षेत्र में एनआईडी परिसर में हो रहे निर्माण कार्य महानगरपालिका के खाली पड़े प्लॉट की सीमा में पहुंच है। इस संबंध में स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन अमूल भट्ट बताया किं एनआईडी प्रशासन से बात कर मनपा की जगह में निर्माण कार्य बंद कराने पर चर्चा की गई।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad : गुर्जरी बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.