लिवर इंस्टीट्यूट की भी है जरूरत
डॉ. मोदी ने कहा कि जिस तरह से लिवर रोग बढ़ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि लिवर इंस्टीट्यूट की जरूरत है। इससे रोगों को लेकर रिसर्च और उपचार में सरलता रहेेगी। आईकेडीआरसी में डॉ. मोदी की ओर से पहला लिवर ट्रान्सप्लान्ट वर्ष 2008 में किया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद से अब तक 500 से अधिक ट्रान्सप्लान्ट किए जा चुके हैं। इनमें 445 ट्रान्सप्लान्ट केडेवर से किए गए हैं जबकि 55 ट्रान्सप्लान्ट जीवित डॉनर के हैं। इस इंस्टीट्यूट में ट्रान्सप्लान्ट का सक्सेज रेशियो 90 फीसदी से अधिक बताया।
डॉ. मोदी ने कहा कि जिस तरह से लिवर रोग बढ़ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि लिवर इंस्टीट्यूट की जरूरत है। इससे रोगों को लेकर रिसर्च और उपचार में सरलता रहेेगी। आईकेडीआरसी में डॉ. मोदी की ओर से पहला लिवर ट्रान्सप्लान्ट वर्ष 2008 में किया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद से अब तक 500 से अधिक ट्रान्सप्लान्ट किए जा चुके हैं। इनमें 445 ट्रान्सप्लान्ट केडेवर से किए गए हैं जबकि 55 ट्रान्सप्लान्ट जीवित डॉनर के हैं। इस इंस्टीट्यूट में ट्रान्सप्लान्ट का सक्सेज रेशियो 90 फीसदी से अधिक बताया।