अहमदाबाद

जामनगर से बांद्रा टर्मिनस दौड़ेगी हमसफर ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जामनगर में आयोजित समारोह में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

अहमदाबादMar 04, 2019 / 09:41 pm

Pushpendra Rajput

जामनगर से बांद्रा टर्मिनस दौड़ेगी हमसफर ट्रेन

जामनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जामनगर में आयोजित समारोह में जामनगर -बांद्रा टर्मिनस के बीच नई हमसफऱ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके अलावा राजकोट-कानालुस दोहरीकरण परियोजना का भी शिलान्यास किया।
इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नीतिनभाई पटेल भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। राज्य के कृषि, ग्रामीण विकास, मत्स्य उद्योग एवं परिवहन मंत्री आर. सी. फलदु, महापौर हसमुखभाई जेठवा, सांसद पूनमबेन माडम तथा विधायक धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा के साथ विभिन्न गणमान्य अतिथि एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी भी मौजूद थे।
जामनगर और बांद्रा टर्मिनस के बीच नई हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन सं. 02924 हमसफऱ विशेष एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जामनगर में आयोजित समारोह में वीडियो लिंक के ज़रिये हरी झंडी दिखाकर जामनगर स्टेशन से रवाना किया। यह ट्रेन अगले दिन मंगलवार, 5 मार्च, को सुबह 04.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन की नियमित सेवा ट्रेन सं. 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफऱ त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से रात ११.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर २.35 बजे जामनगर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफऱ त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को जामनगर स्टेशन से शाम ८.00 बजे रवाना होगी,जो अगले दिन 10.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन की नियमित सेवा बांद्रा टर्मिनस से 6 मार्च से तथा जामनगर से 7 मार्च से शुरू होगी। इस ट्रेन में सभी एसी 3 टियर डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेन्द्रनगर, वाँकानेर, राजकोट एवं हापा स्टेशनों पर ठहरेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.