Vadodara RRTS News - देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन के कोच सौंपे
दिल्ली-मेरठ के बीच होगी संचालित
अहमदाबाद
Published: May 08, 2022 11:08:49 pm
वडोदरा. दिल्ली-मेरठ के बीच वाया गाजियाबाद संचालित होने वाली पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन के कोच शनिवार को सौंपे गए। प्रथम ट्रेन बोर्ड ट्रेलर पर रखकर 14 मई तक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित दुहाई डिपो में पहुंचाने की संभावना है। ये कोच राष्ट्रीय राजधानी परिवहन क्षेत्र (एनसीआरटीसी) के प्रतिनिधियों को सौंपे गए। सावली प्लांट के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार के आवास व शहरी विकास मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी मौजूद थे।
सावली में तैयार होंगे आरआरटीएस ट्रेन के सेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत भारत की पहली रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन का प्रथम लुक घोषित किया गया है। मेक इन इंडिया नीति के तहत वडोदरा के सावली प्लांट में आरआरटीएस ट्रेन के सभी सेट तैयार किए जाएंगे। ट्रेन की डिजाइन दिल्ल के लोटस टैंपल से प्रेरित है। चरणबद्ध तरीके से कुल 35 ट्रेन सेट के 210 कोच सावली प्लांट से रवाना किए जाएंगे।
100 किमी प्रति घंटा की औसत रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
यह ट्रेन 100 किमी प्रति घंटा की औसत रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेन की बाह्य बॉडी एडिएटिंग स्टेनलेस स्टील से तैयार की गई है, एयरो डायनॉमिक मॉडल संपूर्णतया वातानुकूलित रहेगा। ट्रेन में पांव रखने के लिए पर्याप्त जगह के साथ बैठक व्यवस्था, सामान रखने के लिए ओवरहेड रैक, मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग सॉकेट, वाइफाई की सुविधा रहेगी।
8 लाख लोग प्रतिदिन कर सकेंगे यात्रा
ट्रेन में प्रतिदिन 8 लाख लोग यात्रा कर सकेंगे। दिल्ली से मेरठ की 82 किमी की दूरी मात्र 50 मिनट में पूरी की जा सकेगी। मार्ग मे 24 स्टेशन बताए जा रहे हैं। 2019 में पीएम मोदी ने 30274 करोड़ के संभावित खर्च की योजना का शिलान्यास किया था।

Vadodara RRTS News - देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन के कोच सौंपे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
