जानकारी के अनुसार बनासकांठा जिले के डीसा में 16 अक्टूबर, 2020 को आरोपी नितिन माली ने अपने रिश्तेदार की दिव्यांग बेटी (11) के साथ उसके घर पर ही बलात्कार किया। इसके बाद भेद खुलने के डर से वह नाबालिग का अपहरण किया। फिर बच्ची को डीसा तहसील के भारवर गांव की सीमा में ले गया, जहां उसकी गला काटकर क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी नितिन को पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो की विभिन्न धाराओं, तथा बलात्कार व हत्या की भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 302 समेत अन्य के तहत मामला दर्ज किया।

बालिका के साथ हुए इस जघन्य अपराध को लेकर पूरे शहर के साथ-साथ राज्य भर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था। लोगों ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की थी।