बिग फैट वेडिंग: वेलेंटाइन डे पर हार्दिक और नताशा ने की व्हाइट वेडिंग, आज हिंदू परंपरा से लेंगे सात फेरे
अहमदाबादPublished: Feb 15, 2023 01:11:01 am
- डोलचे एंड गबाना का डिजाइनर व्हाइट गाउन पहना दुल्हन नताशा ने, ऑल व्हाइट थीम पर सज कर आए बाराती
- क्रिकेट व फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंची


बिग फैट वेडिंग: वेलेंटाइन डे पर हार्दिक और नताशा ने की व्हाइट वेडिंग, आज हिंदू परंपरा से लेंगे सात फेरे
उदयपुर/अहमदाबाद. भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ 3 साल बाद वेलेंटाइन डे के मौके पर पत्नी नताशा के साथ उदयपुर में फिर से शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने मंगलवार को उदयसागर के बीचोंबीच स्थित एक निजी होटल में बहुत ही रोमांटिक अंदाज में अपने कुछ करीबियों के बीच व्हाइट वेडिंग की। इस दौरान होटल को ऑल व्हाइट की थीम पर सजाया गया। वहीं, मेहमान भी व्हाइट ड्रेसेस में नजर आए। दुल्हन नताशा ने डोलचे एंड गबाना का डिजाइनर व्हाइट गाउन पहना था तो हार्दिक भी ब्लैक सूट में खूब सज रहे थे। बुधवार को हार्दिक व नताशा हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेंगे। गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी । उस समय वे आलीशान तरीके से शादी नहीं कर पाए थे, ऐसे में उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला किया और उदयपुर में यादगार शादी की।
डीजे गणेश ने जमाया पार्टी में रंग, जमकर नाचे मेहमान
मंगलवार को सुबह से शादी में मेहमानों का आना लगा रहा। शाम 7 बजे हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ इसाई परंपरा के अनुसार व्हाइट वेडिंग की। इस दौरान नताशा अपने पिता के साथ वेडिंग प्लेस पर पहुंची। वहीं, पादरी ने शादी कराई और प्रार्थना करने के बाद दोनों को आशीर्वाद देते हुए पति-पत्नी होने का ऐलान किया। इसके बाद वेडिंग केक काटा गया। इस दौरान शादी के बाद डांस और डिनर पार्टी का आयोजन हुआ। डांस पार्टी में मशहूर डीजे गणेश ने रंग जमाया और सभी सेलिब्रिटीज ने जमकर डांस का आनंद लिया। अब बुधवार को हिंदू परंपरा के अनुसार दोनों शादी करेंगे। इसके लिए भी विशेष सजावट और मंडप तैयार किया गया है।
यश पत्नी के साथ पहुंचे तो साक्षी, दिनेश कार्तिक और अजय जडेेजा भी आए
मंगलवार को शादी में शरीक होने भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, अजय जाडे़जा अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे। इधर, साक्षी धोनी भी दोपहर को यहां पहुंची। सभी उदयपुर एयरपोर्ट से सीधे होटल राफेल्स के लिए रवाना हुए। एक दिन पूर्व हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा, बेटे अगस्त्य और भाई क्रुणाल, भाभी पंखुरी शर्मा, भतीजे कवीर समेत अन्य परिजनों के साथ उदयपुर पहुंचे थे। नताशा के परिवारजन भी आ गए थे। वहीं, क्रिकेटरों में इशान किशन और क्रिकेट कमेंट्रेटर जतिन सप्रू भी शादी में शिरकत करने आए थे।