Vadodara वडोदरा में चप्पल व्यापारी के पुत्र हर्षिल ने 12वीं में पाए 95.13 पर्सेंंटाइल
Vadodara 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय का परिणाम
अहमदाबाद
Published: June 05, 2022 12:00:15 am
Vadodara वडोदरा. शहर के गोत्री गांव में पुराने पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाले चप्पल व्यापारी के पुत्र हर्षिल अग्रवाल ने 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में 95.13 पर्सेंटाइल प्राप्त किए।
गोत्री क्षेत्र में घूमकर चप्पल की लॉरी चलाने वाले सतीश अग्रवाल के तीन पुत्र हैं। तीनों को उच्च अध्ययन कराने का स्वप्न देखकर वे चप्पल बेचकर परिवार का गुजारा चलाने के साथ ही रोज सुबह चप्पल की लॉरी लेकर निकलते हैं और अपना स्वप्न पूरा करने में जुटे हैं।
12वीं कक्षा में पुत्र हर्षिल के 95.13 पर्सेंटाइल से उत्तीर्ण होने पर खुशी जताते हुए सतीश ने कहा कि सी.ए. बनने के लिए पुत्र को मेहनत का परिणाम मिला है। 10वीं कक्षा में हर्षिल के 57 प्रतिशत अंक आने पर वे खूब दु:खी थे। तब हर्षिल को विश्वास दिलाया था कि बड़े भाई के पुत्र दीपेश की भांति वह भी सी.ए. बनेगा। छोटा पुत्र जयदीप ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है। तीनों बच्चों को सी.ए. बनाकर संयुक्त परिवार की पहचान सी.ए. परिवार के तौर पर बनाने की इच्छा है।
हर्षिल के अनुसार 10वीं कक्षा में टर्निंग प्वाइंट बना। सी.ए. की पढ़ाई कर रहे काका के पुत्र दीपेश ने 12वीं कक्षा में अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करने पर इच्छित परिणाम मिला है। उसके अनुसार भविष्य में सी.ए. बनकर माता-पिता की इच्छा पूरी करने के लिए प्रयास करेगा। मां शीतल ने कहा कि हर्षिल के 95.13 पर्सेंटाइल बनने से जिंदगी की खुशी का श्रेष्ठ दिन है। उन्हें विश्वास है कि हर्षिल के साथ ही दो छोटे पुत्र जयदीप व आयुष भी सी.ए. बनकर परिवार की इच्छा पूरी करेंगे।
..............

वडोदरा. शहर के गोत्री गांव में पुराने पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाले चप्पल व्यापारी सतीश अग्रवाल के पुत्र हर्षिल अग्रवाल ने 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में 95.13 पर्सेंटाइल प्राप्त किए।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
