scriptहाथिद्रा से जिले के 900 तालाबों को गहरा करने के काम का आगाज | Hathidra begins the work of deepening the 900 ponds of the district | Patrika News

हाथिद्रा से जिले के 900 तालाबों को गहरा करने के काम का आगाज

locationअहमदाबादPublished: Apr 02, 2021 06:34:02 pm

Submitted by:

Navneet Sharma

कलक्टर ने जिले में सुजलाम-सुफलाम योजना की कराई शुरुआत

हाथिद्रा से जिले के 900 तालाबों को गहरा करने के काम का आगाज

हाथिद्रा से जिले के 900 तालाबों को गहरा करने के काम का आगाज

पालनपुर. राज्य में गुरुवार से सुजलाम-सुफलाम योजना के चौथे चरण का आगाज किया गया है। जिसके तहत बनासकांठा जिले की पालनपुर तहसील के हाथिद्रा में जिला कलक्टर आनंद पटेल ने तालाबों को साफ करना और गहरा करने के काम का शुभारंभ कराया। इसके बाद आने वाले दो महीने तक समग्र बनासकांठा जिले के तालाबों, चेकडैमों और जलाशयों को गहरा करने का काम किया जाएगा। यह तमाम कार्य आम आदमी को भविष्य में होने वाले जल संकट को देखते हुए शुरू किया गया है।
इस योजना के तहत जिले के करीब 900 तालाबों को गहरा व स्वच्छ करने काम पूरा किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद आने वाले वक्त में आस-पास के इलाकों में जल संकट की संभावनाओं पर विराम लगेगा। इस अवसर पर योजना के नोडल ऑफिसर शुभम गोहिल, स्थानीय अग्रणी लालजीभाई प्रजापति, महंत दयालपुरी महाराज, प्रांत अधिकारी एस डी गिलवा, तहसीलदार कमल चौधरी, अमरत देसाई, मोतीभाई पालजा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो