scriptHealth, Duplicate, Adulteration, Milavat | Gujarat News : राजकोट के मार्केट यार्ड से रंग चढ़ी 1500 किलो राई जब्त | Patrika News

Gujarat News : राजकोट के मार्केट यार्ड से रंग चढ़ी 1500 किलो राई जब्त

locationअहमदाबादPublished: Apr 02, 2022 01:30:49 pm

Submitted by:

Binod Pandey

  • राई पर रंग चढ़ाकर मशीन में प्रोसेस कर बेचने की कोशिश का स्वास्थ्य विभाग ने पर्दाफाश किया

rajkot-_rai_1.jpg
राजकोट. शहर के पुराने मार्केट यार्ड में राई पर रंग चढ़ाकर मशीन में प्रोसेस कर बेचने की कोशिश का स्वास्थ्य विभाग ने पर्दाफाश किया। रंग चढ़ी 1500 किलो राई जब्त कर नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई है।
उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.पी. राठौड़ समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने नाना मवा चौक के मसाला मार्केट में जांच की। राई की जांच करने पर रंग चढ़ाने की जानकारी मिली। मसाला विक्रेता के गोदाम में जांच के दौरान 1500 किलो मिलावटी राई मिली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.