अहमदाबाद

Gujarat : अगले पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बढ़ेगा दायरा

ऋषिकेश पटेल ने संभाला स्वास्थ्य मंत्री का पदभार

अहमदाबादDec 13, 2022 / 10:39 pm

Omprakash Sharma

Gujarat : अगले पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बढ़ेगा दायरा

अहमदाबाद. नई सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल minister hrishikesh patel ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री minister of health का पदभार संभालते हुए कहा कि राज्य के विकास में और गति देने के लिए नए विजन के साथ एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। अगले पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का दायरा और बढ़ाने के जतन किए जाएंगे। राज्य के सिविल अस्पताल, जिला स्तर के अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
गांधीनगर स्थित स्वर्णिम संकुल-1 में पदभार संभालने के बाद मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि नागरिकों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ मिले इस उद्देश्य से अगले पांच वर्ष में स्वास्थ्य सुविधाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में नई टीम मंगलवार से ही काम में जुट गई है। उनके अनुसार तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने स्वास्थ्य बजट में लगातार वृद्धि की है। जिसके परिणाम स्वरूप गुजरात में चिकित्सा शिक्षा की सीट बढक़र 6700 हो गईं हैं। पीजी की सीटों की संख्या भी लगातार बढ़ी है। राज्य में सुपर स्पेशलिटी उपचार की व्यवस्था का लाभ मिल रहा है। राज्यभर में सुपरस्पेशलिटी की सुविधा को बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है।

संबंधित विषय:

Home / Ahmedabad / Gujarat : अगले पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बढ़ेगा दायरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.