scriptGujarat Mansoon News : बारिश से तबाही, आणंद के सिस्वा में उतरी एनडीआरएफ की टीम | Heavey Rain In Borsad District Of Gujarat | Patrika News

Gujarat Mansoon News : बारिश से तबाही, आणंद के सिस्वा में उतरी एनडीआरएफ की टीम

locationअहमदाबादPublished: Jul 03, 2022 10:55:44 am

Submitted by:

Binod Pandey

कुछ क्षेत्रों में 4 फीट पानी उतरने के बाद कुछ राहत मिली

Gujarat Mansoon News : बारिश से तबाही, आणंद के सिस्वा में उतरी एनडीआरएफ की टीम

Gujarat Mansoon News : बारिश से तबाही, आणंद के सिस्वा में उतरी एनडीआरएफ की टीम

आणंद. जिले की बोरसद तहसील के सीस्वा गांव में 6 घण्टे में करीब 12 इंच बारिश होने के बाद शनिवार को एनडीआरएफ की टीम को उतारा गया। टीम ने राहत व बचाव के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गांव के मेलडी माता मंदिर क्षेत्र से शुक्रवार को एक युवक किशन बारैया (25) पानी के बहाव में बह गया था। आंणद दमकल विभाग ने युवक की व्यापक खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला था।
इसके बाद शनिवार को एनडीआरएफ की टीम युवक का पता लगाने में जुट गई। गांव से पानी उतरना शुरू हो गया है, लेकिन वडतलाव क्षेत्र के मकानों में अभी भी 4 फीट पानी भरा है। इस क्षेत्र में अधिकांश लोगों के कच्चे के मकान हैं। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। ग्रामीण और स्वयंसेवी संस्था की ओर से इनके लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की जा रही है।
Gujarat Mansoon News : बारिश से तबाही, आणंद के सिस्वा में उतरी एनडीआरएफ की टीम
आणंद. आणंद जिले के बोरसद में 30 जून की रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार को भी इन क्षेत्रों में 6 से 8 फीट तक पानी जमा रहा। कुछ क्षेत्रों में 4 फीट पानी उतरने के बाद कुछ राहत मिली। वन तालाव, पांचवड के चार सौ मकान के क्षेत्र में पानी भरा है। सीस्वा गांव के मेलडी माता मंदिर क्षेत्र से शुक्रवार को किशन बारैया (25) पानी के बहाव में बह गया था। आंणद दमकल विभाग ने युवक की व्यापक खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला था।
इसके बाद शनिवार को एनडीआरएफ की टीम युवक का पता लगाने में जुट गई है। बोरसद शहर समेत तहसील में 30 जून की रात 10 बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक मूसलाधार बारिश में 6 घंटे के दौरान 12 इंच बारिश हुई। जोरदार बारिश के कारण बोरसद शहर समेत पूरे क्षेत्र में पानी भर गया। मुख्य सड़क और चौराहों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए। सभी निचले क्षेत्र में घरों और दुकानों में पानी भर गया। शनिवार को 48 घंटे बाद भी स्थिति में विशेष फर्क नहीं पड़ा। बताया गया कि कई क्षेत्रों में 10 से 12 फीट में से महज 4 फीट पानी उतरा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो