बिजली गिरने से दो मनरेगा श्रमिकों की मौत, एक झुलसी भावनगर जिले की महुवा तहसील के मोटी जागधार गांव में बिजली गिरने से दो की मौत हो गई वहीं एक महिला श्रमिक झलस गई। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में चाचा मावजी व उनका नाबालिग भतीजा शामिल हैं। बताया जाता है कि मनरेगा योजना के तहत खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरी। उधर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए महुवा सरकारी अस्पताल ले जाया गया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से गांव में शोक का माहौल है।
मृतकों में चाचा मावजी व उनका नाबालिग भतीजा शामिल हैं। बताया जाता है कि मनरेगा योजना के तहत खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरी। उधर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए महुवा सरकारी अस्पताल ले जाया गया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से गांव में शोक का माहौल है।
अगले चार दिनों तक विविध भागों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। जूनागढ़ जिले की विसावदर तहसील में रविवार दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक 94 (दिन भर में कुल 95) मिलीमीटर बारिश हो गई। इसके अलावा नवसारी में 39 मिलीमीटर, गिरसोमनाथ जिले की ऊना तहसील में 37, भरुच जिले की अंकलेश्वर में 32, नवसारी की गणदेवी तहसील तथा सोमनाथ जिले की गिर गढड़ा तहसील में 29-29 मिलीमीटर बारिश हुई। नवसारी की जलालपोर (26), सूरत की कामरेज (26), अमरेली की सावरकुंडाल (24) और वलसाड जिले की वापी तहसील में भी एक इंच के आसपास बारिश हई। अन्य 70 तहसीलों में एक मिलीमीटर से लेकर 23 मिलीमीटर तक बारिश हुई।
इन भागों में हो सकती है भारी बारिश मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी चार दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। सोमवार को दक्षिण गुजरात के सूरत, भरुच, वलसाड व सौराष्ट्र के भावनगर, अमरेली, जूनागढ़, राजकोट, गिरसोमनाथ समेत कुछ-कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मंगलवार बुधवार और गुरुवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश तो कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी मौसम विभाग ने मंगलवार एवं बुधवार को मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। जिसमें कहा गया है कि कच्छ के जखौ, मांडवी, मुन्द्रा, न्यू कंडला, नवलखी, जामनगर, सलाया, ओखा एवं पोरबंदर जिलों के आसपास 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। हवाओं की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। ऐसे में समुद्री गतिविधियां बढऩे से मछुआरों को चेतावनी दी है। यही स्थिति दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों के समुद्र में भी हो सकती है। मौसम विभाग ने वेरावल, जाफरावाद, पीपावाव, विक्टर, भावनगर, अलंग, भरुच, दाहेज आदि क्षेत्रों के मछुआरों को भी चेताया है।