scriptये हाल है बसों में यात्रियों का.. | Heavy run in buses, ST bus, GSRTC, private buses, passengers, | Patrika News

ये हाल है बसों में यात्रियों का..

locationअहमदाबादPublished: Oct 26, 2019 09:59:10 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Ahmedabad news today, Gujrat news, GSRTC, state transport, bus passengers, Heavy rush in buses on diwali.

ये हाल है बसों में यात्रियों का..

ये हाल है बसों में यात्रियों का..

अहमदाबाद. दीपावली (Diwali) पर गांव जाने वालों निजी बसों (private buses) में जहां दो से तीन गुना तक किराया वसूला जा रहा है। इसके बावजूद राजस्थान (Rajasthan) जाने वाली बसों में खासी भीड़ जा रही है। कई बसों (buses) में तो यात्री छतों पर नजर आए। वहीं गुजरात राज्य परिवहन निगम (GSRTC) ने दीपावली पर यात्रियों के लिए 22 अक्टूबर से 1200 अतिरिक्त बसें दौड़ाई, जिसमें 84 हजार 514 यात्रियों (passengers) को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। वहीं इन बसों के जरिए 1779 फेरे चलाए, जिसमें 4368014 किलोमीटर तक बसों का संचालन हुआ।
एसटी निगम (state transport) ने दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त 1200 बसें दौड़ाई। ये बसें सूरत से सौराष्ट्र, दाहोद, गोधरा और उत्तर गुजरात के लिए दौड़ाई गईं। निगम के सभी विभागों को उनके जिला व तहसील मुख्यालय से हर वर्ष की तरह ही यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते बसें दौड़ा रहा है। इसके अलावा जहां भी जरूरत होगी वहां और भी अतिरिक्त बसें दौड़ाई जाएंगी। अतिरिक्त बसों के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए निगम कमांड एंड कंट्रोल सेल से सभी बसों का रियल टाइम मोनिटरिंग भी किया जा रहा है। यात्रियों को आरामदायक और सुविधायुक्त सफर कराने के लिए ऑनलाइन सिस्टम से भी रिजर्वेशन किया जाता है। जो यात्री मोबाइल (mobile) या ई-बुकिंग करते हैं उनको किराए में दस फीसदी तक राहत दी जाएगी। यात्रियों को मुख्य बस अड्डे के अलावा पिक स्टैण्ड एवं स्टोपेज की जानकारी मुहैया कराने के लिए रेपिड गो एप्लीकेशन भी है। ऑनलाइन के जरिए 22 अक्टूबर से अब तक यात्रियों ने एक करोड़ से ज्यादा की ऑनलाइन बुकिंग की है। वहीं एसी एवं वॉल्वो बसें भी दौड़ाई गई, जिसमें 195 बसों के जरिए 430 फेरे लगाए जाएंगे, और 1.15 लाख किलोमीटर का सफर कराकर चार लाख से ज्यादा यात्रियों पहुंचाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो