scriptबगैर हेलमेट पहने व सीट बेल्ट बांधे नहीं चलाएं वाहन | Helmet wear, seat belt, vehicles, Ahmedabad RTO | Patrika News

बगैर हेलमेट पहने व सीट बेल्ट बांधे नहीं चलाएं वाहन

locationअहमदाबादPublished: Sep 29, 2019 11:28:56 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

#Navodayvidhyalay, #AhmedabadRTO, Vehicles, safty warness, road safty week

बगैर हेलमेट पहने व सीट बेल्ट बांधे नहीं चलाएं वाहन

बगैर हेलमेट पहने व सीट बेल्ट बांधे नहीं चलाएं वाहन

अहमदाबाद. ‘हेलमेट एवं सीट बेल्ट’ (helmet -seat belt) को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय (Navoday vidhyalay)-अहमदाबाद के विद्यार्थियों ने ‘बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्टÓ बांधे वाहन (Vehicles) न चलने की मुहिम छेड़ी है। इसका उद्देश्य वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट बांधकर रखने को लेकर जागरूक करना है।
यह मुहिम स्टूडेंट पुलिस केडेट्स (Students police cadets)-गुजरात के प्रमुख और उप महानिरीक्षक डॉ. विनोद कुमार मल एवं अहमदाबाद के जिला कलक्टर डॉ. विक्रांत पांडे के दिशा निर्देश में जवाहर नवोदय विद्यालय-अहमदाबाद के एम. के. सिंह, बी. जी. पाण्डा के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इस मुहिम में करीब दो सौ छात्र छात्राएं अपने माता-पिता (Parents) को फोन कर यह संदेश दे रहे है कि मम्मी-पप्पा आप जब भी कोई वाहन चलाएं तो जरूर हेलमेट या सीट बेल्ट बांधकर ही चलाएं। क्योंकि आप ही हमारी दुनिया हैं। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक श्वेता ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों को उसका महत्व समझाया। इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों का सवागत किया तथा भरतभाई ने कार्यक्रम का संचालन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो