गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड की संयुक्त कार्रवाई को लेकर गुजरात के गृह राज्य मंत्री ने ट्वीट किया कि यह पाकिस्तान के ड्रग्स नेटवर्क पर गुजरात पुलिस, कोस्ट गार्ड, एनसीबी की ‘‘दरियाई स्ट्राइक’’ है। उन्होंने ट्वीट किया कि "जितने भेजोगे उतने पकड़ेंगे, वेलकम टू गुजरात जेल, पूरी जिंदगी काल कोठरी में गुजारो "। उन्होंने सभी एजेंसियों की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तानी ड्रग्स माफियाओं की हर चाल पर बाज़ नजऱ रख कर ये एजेंसियां गुजरात की सीमा में घुसने से पहले ही पकड़ लेती है।
सात महीनों में कोस्ट गार्ड-एटीएस की तीसरी संयुक्त कार्रवाई अहमदाबाद. कोस्ट गार्ड और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते की ओर से पिछले सात महीनों में तीसरी संयुक्त कार्रवाई है। बीते तीन वर्षों में राज्य में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने स्थानीय पुलिस और भारतीय कोस्ट गार्ड की मदद से कार्रवाई करते हुए ढाई हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत के ड्रग्स जब्त किए हैं। ये ड्रग्स पाकिस्तान से भेजे गए जिसके ऑपरेशन बीच समुद्र में हुए।
गत वर्ष दिसम्बर 2021 में एटीएस व कोस्ट गार्ड ने मिलकर अल हुसैनी नामक पाकिस्तान बोट से 400 करोड़ की हेरोइन जब्त की थी। इसमें छह पाकिस्तानी भी पकड़े गए थे।
वर्ष 2020 में एटीएस ने जखौ से 36 नॉटिकल मील दूर अरब सागर में एक बोट से 30 किलो हेरोइन जब्त की जिसकी कीमत 150 करोड़ है। इस मामले में आठ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया। ये ड्रग्स पंजाब भेजी जानी थी।
वर्ष 2019 में पोरबंदर से 178 नॉटिकल मील दूर समंदर में एक शंकास्पद बोट से 100 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। इस मामले में नौ इरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया।
गत वर्ष दिसम्बर 2021 में एटीएस व कोस्ट गार्ड ने मिलकर अल हुसैनी नामक पाकिस्तान बोट से 400 करोड़ की हेरोइन जब्त की थी। इसमें छह पाकिस्तानी भी पकड़े गए थे।
वर्ष 2020 में एटीएस ने जखौ से 36 नॉटिकल मील दूर अरब सागर में एक बोट से 30 किलो हेरोइन जब्त की जिसकी कीमत 150 करोड़ है। इस मामले में आठ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया। ये ड्रग्स पंजाब भेजी जानी थी।
वर्ष 2019 में पोरबंदर से 178 नॉटिकल मील दूर समंदर में एक शंकास्पद बोट से 100 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। इस मामले में नौ इरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया।