scriptबदली-बदली लगी नई विधानसभा | Highlights : New Look Assembly | Patrika News

बदली-बदली लगी नई विधानसभा

locationअहमदाबादPublished: Feb 19, 2018 11:00:11 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

विधानसभा की झलकियां
बजट सत्र का पहला दिन

assembly

गांधीनगर. 14वीं विधानसभा का रंगरूप बाहर के साथ-साथ अंदर से पूरी तरह बदला नजर आया। इतना ही नहीं सदन का रूप भी बदला-बदला सा नजर आ रहा था। पहली बार बने कई विधायकों ने सदन में पहली बार कदम रखा। कांग्रेस की ओर से जहां अल्पेश ठाकोर, डॉ आशा पटेल, ललित वसोया, किरीट पटेल, नौशाद सोलंकी नजर आए वहीं भाजपा की ओर से हितू कनोडिया, धनजी पटेल जैसे नए नवेले विधायक देखे गए। निर्दलीय विधायक के रूप में जिग्नेश मेवाणी भी सदन में नजर आए। ट्रेजरी बेंच में कुछ नए चेहरे दिखे। इनमें मंत्री आर. सी. फलदू, रमणलाल पाटकर, विभावरीबेन दवे, ईश्वर परमार नजर आए। चौदहवीं विधानसभा के पहले सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। नए विधानसभा अध्यक्ष ने पद्भार संभाला। नई विधानसभा में विधायकगण बैठे। पहली बार चुने गए विधायकों ने भी सदन को देखा। इस तरह विधानसभा बाहर के साथ-साथ अंदर से भी बदली-बदली दिखी।

कांग्रेस के दो पाटीदार विधायक जय सरदार की टोपी में पहुंचे
कांग्रेस के दो पाटीदार विधायक सदन में जय सरदार की टोपी पहनकर पहुंचे। इनमें धोराजी के विधायक ललित वसोया और पाटण के विधायक किरीट सी. पटेल शामिल हैं। इन्होंने टोपी पहन रखी थी जिस पर जय सरदार, जय भारत लिखा हुआ था। ये दोनों पहली बार विधायक बने हैं। ये दोनों विधायक बनने से पहले हार्दिक पटेल के साथ पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के अहम संयोजक थे।
अल्पेश, मेवाणी देरी से सदन पहुंचे

पहली बार विधायक बने ओबीसी नेता व कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के साथ-साथ दलित नेता व निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी देरी से सदन पहुंचे। अल्पेश ठाकोर करीब पौने 12 बजे सदन में प्रवेश किया वहीं मेवाणी करीब पौने दो बजे सदन पहुंचे। मेवाणी सदन में जब तक रहे काफी शांत दिखे। बताया जाता है कि दलित कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए मेवाणी को सदन पहुंचने में देरी हुई।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो