अहमदाबाद

‘जय सरदार जय सरदार का नारा लगाकर विधायक बन गए’

-विधानसभा की झलकियां……

अहमदाबादFeb 21, 2019 / 12:13 am

Uday Kumar Patel

‘जय सरदार जय सरदार का नारा लगाकर विधायक बन गए’

गांधीनगर. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को प्रश्नकाल के बाद स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को लोहे का कबाड़ कहने पर हंगामा खड़ा हो गया।

जेने सरदार मां रस होय ए सांभड़े
प्रश्न काल के दौरान स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े प्रश्न पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि जिन्हें सरदार से जुड़ी बातों में रूचि हो, वे इसे सुने (जेने सरदार मां रस होय ए सांभड़े) और जिन्हें सरदार से जुड़़ी बातों में रूचि नहीं हो वे नहीं सुने (अने जेने सरदार मांं रस न होय ए ना सांभड़े )।


जय सरदार करी-करी ने धारासभ्य बनी गया
नितिन पटेल ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े प्रश्न का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायकों की ओर टिप्पणी की। उन्हंोंने पाटीदार विधायकों-ललित वसोया, ललित कगथरा व प्रताप दूधात-की ओर से इशारा करते हुए कहा कि जय सरदार जय सरदार का नारा लगाकर वे विधायक बन गए हैं (जय सरदार करी-करी ने धारासभ्य बनी गया)। पटेल ने इन विधायकों से कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो उनके नेता के बयान से सरदार का अपमान हुआ है उससे मांफी मंगवाएं।
 

Home / Ahmedabad / ‘जय सरदार जय सरदार का नारा लगाकर विधायक बन गए’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.