Hillary Clinton: हिलेरी क्लिंटन ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने को 50 मिलियन डॉलर की घोषणा
अहमदाबादPublished: Feb 06, 2023 08:49:49 pm
Hillary Clinton, $ 50M, Global Climate Resilience fund, climate change, Gujarat, Surendranagar


Hillary Clinton: हिलेरी क्लिंटन ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने को 50 मिलियन डॉलर की घोषणा
Hillary Clinton announces $ 50M dollar Global Climate Resilience fund पूर्व अमरीकी विदेशी मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने ग्लोबल क्लाइमेट रिजिलिएंस फंड के तहत सेवा (सेल्फ एंपलाइड वीमैन्स एसोसिएशन) के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन से लड़ने वाली महिलाओं के लिए 50 मिलियन डॉलर की घोषणा की। यह फंड महिलाओं व समुदायों को जलवायु परिवर्तन से लड़ने, शिक्षा व नए आजीविका संसाधन मुहैया कराने में मदद करेगा। उन्होंने सोमवार को यह बातें सुरेन्द्रनगर जिले की ध्रांगध्रा के कु़डा गांव में नमक पकाने वाले श्रमिकों (अगरिया) से संवाद के दौरान कहीं।