scriptबांद्रा टर्मिनस से जयपुर व अजमेर के लिए हॉलीडे विशेष ट्रेनों के फेरे | Holiday special train trips to be bandra terminus to ajmer-jaipur | Patrika News

बांद्रा टर्मिनस से जयपुर व अजमेर के लिए हॉलीडे विशेष ट्रेनों के फेरे

locationअहमदाबादPublished: Dec 23, 2018 10:23:22 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

क्रिसमस एवं नव वर्ष के दौरान

indian train

बांद्रा टर्मिनस से जयपुर व अजमेर के लिए हॉलीडे विशेष ट्रेनों के फेरे

अहमदाबाद. क्रिसमस एवं नववर्ष के दौरान पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस से जयपुर तथा अजमेर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया गया।
ट्रेन सं. 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 06.15 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 03.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 दिसम्बर तथा 3 एवं 10 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 08.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 दिसम्बर तथा 2 एवं 9 जनवरी, को चलाई जाएगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 06.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 एवं 31 दिसम्बर तथा 7 एवं 14 जनवरी, को चलाई जायेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को अजमेर से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 एवं 30 दिसम्बर तथा 6 एवं 13 जनवरी को चलाई जायेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09724 की बुकिंग 24 दिसम्बर,से एवं ट्रेन सं. 09622 विशेष ट्रेनों की बुकिंग 23 दिसम्बर, को सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने किया रेल अधिकारी की पुस्तक ‘सेडक्शन बाय ट्रूथ’ का विमोचन

अहमदाबाद. वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं उत्तर रेलवे के कार्यरत मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री विपणन) मुकुल कुमार की पुस्तक ‘सेडक्शन बाय ट्रूथÓ अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मुंबई के बांद्रा स्थित टाइटल वेव्स में विमोचन किया। बाद में लेखक, अभिनेता तथा दर्शकों के बीच बुक से सम्बंधित संवाद सत्र का आयोजन किया गया।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार समारोह के बुक रीडिंग सत्र में पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ी साथ ही लेखक और अभिनेता के बीच संवाद सत्र का आयोजन हुआ। कुमार ने पुस्तक के सार को समझाते हुए यह बताया कि मनोज बाजपेयी ने मुकुल कुमार की इस साहित्यिक रचना के लिए उनकी प्रशंसा की तथा वरिष्ठ रेल अधिकारी के रूप में अपने व्यस्त क्षणों के बावजूद अपनी लेखन प्रतिभा के बल पर पुस्तक लिखने की उनकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहित भी किया। मुकुल कुमार ने एंथोलॉजी ऑफ इंग्लिश पोयम्स, ‘द इर्रेप्रेसिबल इकोज़Ó सहित विभिन्न पुस्तकें लिखी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो