scriptअहमदाबाद में कोरोना को हराने वाले 21000 में से 6600 ने घरों पर ही लिया उपचार | Home isolation, Ahmedabad, Corona Patient | Patrika News

अहमदाबाद में कोरोना को हराने वाले 21000 में से 6600 ने घरों पर ही लिया उपचार

locationअहमदाबादPublished: Aug 03, 2020 11:36:26 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

कुल मरीजों की संख्या 25501, कुल मौत 1562Of the 21000 who defeated Corona in Ahmedabad, 6600 received treatment at their homes.

अहमदाबाद में कोरोना को हराने वाले 21000 में से 6600 ने घरों पर ही लिया उपचार

अहमदाबाद में कोरोना को हराने वाले 21000 में से 6600 ने घरों पर ही लिया उपचार

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना को लेकर अब तक सबसे अधिक प्रभावित रहे अहमदाबाद शहर में करीब 21 हजार मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनमें से 6600 से अधिक ऐसे भी हैं जिन्होंने घर पर रहकर ही कोरोना को मात दी है।
अहमदाबाद शहर में कोरोना के मरीजों की 25501 पर पहुंच गई है इनमें से 1562 जान भी गंवा चुके हैं। जबकि 20918 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। स्वस्थ हुए इन मरीजों में से 6653 ऐसे हैं जिन्होंने घर पर ही उपचार लेकर कोरोना को हरा दिया। अस्पतालों की बात करें तो अहमदाबाद में सबसे अधिक 2865 मरीज सिविल अस्पाल में स्वस्थ होकर गए हैं। इसके अलावा सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल से भी 2753 लोग स्वस्थ होकर घरों को गए हैं। शहर में अब तक सरकार अस्पतालों में से 6581 कोरोना के मरीजों को छुट्टी दी गई है। सरकारी अस्पतालों में से 5406 लोग ठीक होकर घरों को गए हैं। जबकि शहर के कोविड केयर सेंटरों से 1717 लोग और निजी कोविड केयर सेंटरों से 561 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
अहमदाबाद शहर में कोरोना के कारण सबसे अधिक 634 मौत सिविल अस्पताल में हुई हैं। इसके अलावा एसवीपी अस्पताल में 227 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। सोला सिविल अस्पताल में 89 लोगों की मौत हुई है वहीं कैंसर अस्पताल के कोविड सेंटर में 103 लोगों की मौत हुई है। किडनी अस्पताल में 66 और शारदाबेन अस्पताल में भी 16 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।
कोरोना के एक्टिव मरीज 3021
अहमदाबाद शहर में दर्ज हुए साढ़े पच्चीस हजार से अधिक मरीजों में से फिलहाल एक्टिव मरीज के रूप में 3021 हैं। इनमेें से सबसे अधिक 526 मरीज पश्चिम जोन में हैं। इसके अलावा उत्तर पश्चिम जोन में 521, दक्षिण पश्चिम जोन में 456, दक्षिण जोन मेें 434, पूर्व जोन मे 412, उत्तर जोन में 379 तथा मध्य जोन में सबसे कम 293 मरीज हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो