scriptMenstrual hygiene scheme मासिक धर्म स्वच्छता योजना के लाभार्थियों में भारी कमी | Huge reduction in the beneficiaries of menstrual hygiene scheme | Patrika News

Menstrual hygiene scheme मासिक धर्म स्वच्छता योजना के लाभार्थियों में भारी कमी

locationअहमदाबादPublished: Aug 03, 2022 10:54:08 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

इस वर्ष करीब सात महीने में सिर्फ3 करोड़ ने लिया लाभ
तमिलनाडु में सर्वाधिक एवं दिल्ली, बिहार सहित 10 राज्यों में शून्य लाभार्थी

Menstrual hygiene scheme मासिक धर्म स्वच्छता योजना के लाभार्थियों में भारी कमी

Menstrual hygiene scheme मासिक धर्म स्वच्छता योजना के लाभार्थियों में भारी कमी

राजेश भटनागर

अहमदाबाद. महीने के मुश्किल दिनों में किशोरियों को संक्रमण, उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई मासिक धर्म स्वच्छता योजना (एमएचएस) के लाभार्थियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। वर्ष 2021-22 में 11 करोड़ 28 लाख के मुकाबले वर्ष 2022-23 में (19 जुलाई तक) 3 करोड़ 80 लाख लाभार्थियों ने ही योजना का लाभ लिया है। राज्यसभा में डॉ.अमी रावत व फूलो देवी नेताम की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने यह जानकारी दी कि तमिलनाडु में सर्वाधिक एवं दिल्ली, बिहार सहित 10 राज्यों में इस योजना का लाभ किसी को भी नहीं मिला है। एमएचएस के तहत जन औषधि सुविधा सेनिटरी नैपकीन (जेएएसएसएन) के माध्यम से सेनिटरी नैपकीन की बिक्री की गई। उन्होंने बताया कि देशभर के 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में से 2021-22 में तमिलनाडु में 1 करोड़ 48 लाख 78 हजार 335, आंध्र प्रदेश में 1 करोड़ 16 लाख 80 हजार 448, ओडीशा में 5827548, पश्चिम बंगाल में 3329204,लाभार्थियों ने योजना का लाभ लिया। गुजरात में 96685, मध्य प्रदेश में 21501, राजस्थान में 314, तेलंगाना में 113, मेघालय में 20, सिक्किम में 2 लाभार्थियों ने योजना का लाभ लिया।
10 राज्यों में किसी को नहीं मिला लाभ

अभी तक अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, लद्दाख, लक्षदीप, पुद्दुचेरी सहित 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में एक ने भी योजना का लाभ नहीं लिया।
एमएचएस के तहत वर्षवार लाभार्थी

वर्ष लाभार्थी

2018-19 88,92,244
2019-20 2,72,99,728
2020-21 8,74,71,580
2021-22 11,28,20,604
2022-23 3,80,48,428

2021-22 में शीर्ष 5 राज्य

तमिलनाडु 14878335
आंध्र प्रदेश 11680448
ओडीशा 5827548
पश्चिम बंगाल 3329204
हिमाचल प्रदेश 1508814
एक रुपए में नैपकिन

इस योजना के तहत सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) की ओर से किशोरियों-महिलाओं को 6 सेनेटरी नैपकिन का एक पैकेट 6 रुपए की रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा देशभर में 8700 से अधिक जनऔषधि केंद्र सुविधा नामक ऑक्सो-बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन 1 रुपए प्रति नैपकीन की कीमत पर बेच रहे हैं।
सबसे पहले की सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन लगाने की शुरुआत

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संचारिका समिति की प्रभारी व समाधान एक पहल अभियान की प्रमुख रहीं उर्मिला कलंत्री ने बताया कि संगठन की ओर से जरूरतमंदों के लिए सबसे पहले सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन लगाने की शुरुआत की गई थी। देशभर में संगठन के 27 राज्यों व नेपाल में 2018 में सबसे पहले 1600 से अधिक लगाकर विश्व रेकॉर्ड बनाया गया था। अब करीब 2 हजार मशीन कार्यरत हैं। स्थानीय स्तर पर नैपकीन निर्माताओं से मशीन में नैपकीन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। शहरों में कालेज, कार्यालय, गांवों में जरूरत के हिसाब से संगठन की इकाइयों की मदद से मशीन लगाई जा रही है।
जागरुकता अभियान में लाए तेजी

पहले गांवों में जागरुकता अभियान के जरिए किशोरियों को सेनेटरी नैपकीन के फायदे बताए गए थे, इस कारण लाभार्थियों की संख्या ज्यादा थी। गांवों में योजना के प्रति जागरुकता में कमी एक कारण हो सकता है। जागरुकता अभियान में तेजी लाने की जरूरत है।
– डॉ. हसमुख अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, अहमदाबाद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो