अहमदाबाद

पाटीदार आंदोलन के समय हुई थी परेशानी, सबक सिखाने को मारा थप्पड़-तरुण

हार्दिक पटेल ने दी शिकायत, भाजपा पर लगाया आरोप
 

अहमदाबादApr 19, 2019 / 06:43 pm

nagendra singh rathore

पाटीदार आंदोलन के समय हुई थी परेशानी, सबक सिखाने को मारा थप्पड़-तरुण

अहमदाबाद. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के मुख्य चेहरा रहे एवं कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी के स्टार प्रचार हार्दिक पटेल को सभा के दौरान मंच पर थप्पड़ मारने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी युवक की पहचान महेसाणा जिले की कड़ी तहसील के जासलपुर गांव निवासी तरुण गज्जर के रूप में हुई है।
आरोपी तरुण से मीडियाकर्मियों की ओर से जब हार्दिक को थप्पड़ मारे जाने के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि ‘पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान २०१५ में उसकी पत्नी गर्भवती थी तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। उस समय दो बार काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। उसी समय डिसीजन ले लिया था कि इस आदमी (हार्दिक पटेल) को मारना है। इसे सबक सिखाना है। इसके बाद हार्दिक पटेल जब सूरत जेल से छूटकर आया उस समय बालक करीब सवा साल का होगा। उसकी दवाई चल रही थी। दवाई लेने के लिए अहमदाबाद गया था। तो अहमदाबाद में उसकी रैली थी, जिसके चलते इंटरनेट बंद था। रोड़ बंद था। जब चाहे तब रोड बंद करवा देता है। यह गुजरात का हिटलर थोड़े ही नहीं है।…. ‘
मीडियाकर्मियों की ओर से पूछा गया कि किसने भेजा है तो कहा कि ‘किसी ने नहीं भेजा खुद आया हूं।’
यह घटना शुक्रवार सुबह करीब सवा दस बजे सुरेन्द्रनगर जिले की वढवाण तहसील के बलदाणा गांव में हुई। हार्दिक यहां सुरेन्द्रनगर सीट के प्रत्याशी सोमा पटेल के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस घटना का देखते ही देखते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके साथ ही सियासत भी शुरू हो गई। हार्दिक पटेल और पास के संयोजकों के अलावा कांग्रेस पार्टी ने हमले के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया।
हार्दिक का आरोप ‘…कल भाजपा मुझे गोली मरवाएगी ‘
हार्दिक पटेल ने ट्विट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘सरेन्द्रनगर लोकसभा क्षेत्र के के वढवाण विधानसभा के 12 गांव के प्रमुख लोगों को संबोधित किया। सभा के दौरान भाजपा के द्वारा मुझ पर हमला किया। मुझे मालूम है कि आज सिर्फ थप्पड़ मारने का प्रयास हुआ है, लेकिन कल भाजपा मुझे गोली मरवाएगी। हम किसान और नौजवानों की आवाज उठाते हैं। जय हिंद। ‘

Home / Ahmedabad / पाटीदार आंदोलन के समय हुई थी परेशानी, सबक सिखाने को मारा थप्पड़-तरुण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.