scriptसमपार फाटक खुला रहा तो पहले ही रुक जाएगी ट्रेन | If LC gate opened train to be stopped | Patrika News

समपार फाटक खुला रहा तो पहले ही रुक जाएगी ट्रेन

locationअहमदाबादPublished: Jun 06, 2019 10:19:41 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

ट्रेनों में लगेंगे जीपीएस, समपार फाटकों पर बजेगा अलार्म

ahmedabad station

समपार फाटक खुला रहा तो पहले ही रुक जाएगी ट्रेन

अहमदाबाद. ट्रेन हादसों को रोकने के लिए रेल प्रशासन नई तकनीक इस्तेमाल कर रहा है। अब ट्रेनों में जीपीएस सिस्टम लगेंगे। ऐसे में जहां भी समपार फाटक खुलेंगे होंगे तो उसकी जानकारी लोको पायलट को हो जाएगी, जिससे ट्रेन उस फाटक से एक किलोमीटर पहले ही रुक जाएगी। मौजूदा समय में अहमदाबाद की शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस में जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं। बाद में अन्य ट्रेनों में जीपीएस लगाया जाएगा। साथ ही जब भी समपार फाटक बंद हो रहे हैं तो वहां अलार्म बजेगा ताकि समपार फाटक पार करनेवाले वाहन चालक सचेत हो सकें। फिलहाल अहमदाबाद मंडल के पचास समपार फाटकों पर अलार्म लगा दिए गए हैं। बाद में सभी समपार फाटकों पर ये अलार्म लगेंगे।
समपार फाटक पार करने को लेकर करते हैं जागरुक
अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में समपार फाटक जागरुकता सप्ताह को लेकर जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे एक से सात जून तक अंतरराष्ट्रीय समपार जागरुकता सप्ताह मनाता है, जिसमें रेलवे की ओर से समपार फाटकों को सुरक्षित पार करने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर सड़क उपभोक्ता और आमजन को जागरूक किया जा रहा है। बैनर, पैम्पलेट, पोस्टर के जरिए जागरुक किया जा रहा है। साथ ही रेलकर्मी नुक्कड़ नाटकों के जरिए भी आमजन को जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों और ग्राम पंचायतों में भी लोगों को रेलवे लाइन और समपार फाटक सुरक्षित तरीके से पार करने को लेकर समझाया जाता है। अहमदाबाद मंडल ने 498 समपार फाटक हैं, जो मानवसहित हैं। इसके चलते ही वर्ष 2018-19 में एक छोटी घटना हुई। वहीं वर्ष 2019-20 में अब तक कोई भी दुर्घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि समपार फाटकों पर सीसीटीवी लगाने का भी प्रस्ताव है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो