प्रतिदिन डेढ़ लाख नैनो यूरिया बोतल का निर्माण
इफको के नवनिर्मित संयत्र में प्रतिदिन डेढ़ लाख नैनो यूरिया बोतल का निर्माण हो रहा है। दूतावास के अधिकारी यह जानकर खुश हुए कि पिछले साल जून में संयंत्र का संचालन शुरू होने के बाद से देश भर में किसानों को नैनो यूरिया की एक करोड़ से अधिक बोतलें बेची गईं। ब्राजील के दूतावास के अधिकारियों ने भारत में किसानों को मजबूत करने के लिए इफको के निरंतर प्रयासों और इफको नैनो यूरिया लिक्विड के नए आविष्कार की सराहना की। इन अधिकारियों के अनुसार भारत और ब्राजील दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं का तेजी से विकास कर रहे हैं और कृषि क्षेत्र में सहकारी गठबंधन व्यापार के अवसरों के माध्यम से विकास होगा।
ब्राजील सरकार गठबंधन की इच्छुक
ब्राजील दूतावास के अधिकारियों के अनुसार ब्राजील सरकार भारत और ब्राजील के बीच संबंधों को बढ़ाने की योजना बना रही है। साथ ही ब्राजील में इफको नैनो यूरिया लिक्विड के निर्माण के लिए सहकारी गठबंधन के लिए इच्छुक है।
ब्राजील दूतावास के अधिकारियों के अनुसार ब्राजील सरकार भारत और ब्राजील के बीच संबंधों को बढ़ाने की योजना बना रही है। साथ ही ब्राजील में इफको नैनो यूरिया लिक्विड के निर्माण के लिए सहकारी गठबंधन के लिए इच्छुक है।