scriptAhmedabad News आईआईएमए में समर प्लेसमेंट को पहुंची 70 कंपनियां | IIM, Ahmedabad, Summer placement 2020, 70 firm, 23 job offer, Gujarat, | Patrika News

Ahmedabad News आईआईएमए में समर प्लेसमेंट को पहुंची 70 कंपनियां

locationअहमदाबादPublished: Nov 02, 2019 09:31:15 pm

IIM, Ahmedabad, Summer placement 2020, 70 firm, 23 job offer, Gujarat, Management एक कंपनी ने 23 विद्यार्थियों को ऑफर की नौकरी
 

Ahmedabad News आईआईएमए में समर प्लेसमेंट को पहुंची 70 कंपनियां

Ahmedabad News आईआईएमए में समर प्लेसमेंट को पहुंची 70 कंपनियां

अहमदाबाद. भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद IIM-Ahmedabad (आईआईएम-ए) ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी-एम) के वर्ष २०१९-२० बैच के विद्यार्थियों की Summer placement समर प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्लस्टर वन की समर प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए 70 कंपनियां इस बार पहुंची हैं। एक कंपनी ने २३ विद्यार्थियों को नौकरी के ऑफर दिए हैं जो सर्वाधिक है।
क्लस्टर वन में इस वर्ष एडवाइजरी कंसल्टिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एंड मार्केट, मैनेजमेंट कंसल्टिंग, निच कंसल्टिंग एंड प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल एंड ऐसेट मैनेजमेंट क्षेत्र को शामिल किया है। समर प्लेसमेंट प्रक्रिया में पहुंची ७० कंपनियों में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने सर्वाधिक 23 नौकरी ऑफर की हैं। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एंड मार्केट क्षेत्र में सर्वाधिक आठ नौकरी एचएसबीसी की ओर से ऑफर किए गए।
आईआईएम-ए के समर प्लेसमेंट प्रक्रिया में इस साल प्राइवेट इक्विटी (पीई) और वेंचर कैपिटल (वीसी) सेक्टर की कंपनियों की भागीदारी में भी वृद्धि देखने को मिली। एडलविस इस सेक्टर में सबसे ज्यादा तीन नौकरी देने वाली कंपनी रही। क्लस्टर दो और तीन की समर प्लेसमेंट प्रक्रिया चार और सात नवंबर को होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो