अहमदाबादPublished: Jun 24, 2023 10:37:35 pm
nagendra singh rathore
IIMA honours nine alumni with the Young Alumni Achiever's Award
Ahmedabad. भारतीय प्रबंध संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) ने शनिवार को अपने यंग एलुमिनी अचीवर अवार्ड की घोषणा की। इस अवार्ड को पाने वाले 9 पूर्व छात्रों में दो महिलाएं शामिल हैं। लेखक तनुज सोलंकी (पीजीपी 2009), इसी बैच के नागालैंड में कार्यरत आईएएस अधिकारी के थवासीलन, इसी बैच के कलाम सेंटर के संस्थापक सृजनपाल सिंह, मैकेंजी के पार्टनर आदित्य शर्मा (पीजीपी 2011), उबर इंडिया के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह (पीजीपी 2006), इसी बैच की छात्रा रही व ब्रांच इंटरनेशनल की प्रबंध निदेशक सुचेता महापात्रा शामिल हैं। इसके अलावा इलास्टिक रन के सह संस्थापक संदीप देशमुख (पीजीपीएक्स 2011), नो ब्रोकर डॉट कॉम के सह संस्थापक सौरभ गर्ग (पीजीपी 2004), सुगर कॉस्मेटिक की सह संस्थापक विनीता सिंह (पीजीपी 2007) को भी इस अवार्ड के लिए चुना गया है। आईआईएम-ए एलुमिनी अफेयर एंड एक्सटर्नल रिलेशन के डीन प्रो.सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस साल सेल्फ नोमिनेशन नहीं था, बल्कि अन्य लोगों की ओर से सुझाए गए नामों में से चयन समिति ने इन लोगों को चुना है। ये कोर्पोरेट लीडर, एन्टरप्रिन्योरशिप, पब्लिक सर्विस और आर्ट्स एंड एंटरनेटमेंट सेक्टर में कार्यरत हैं।