अहमदाबाद

IIMA: पीजीपीएक्स के 19वें बैच में 19 राज्यों के छात्र, 26 फीसदी छात्राएं

भारतीय प्रबंध संस्थान के एक वर्षीय एमबीए प्रोग्राम पीजीपीएक्स के 19वें बैच की शुरुआत हो गई।

अहमदाबादApr 18, 2024 / 11:05 pm

nagendra singh rathore

भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद के एक वर्षीय पीजीपीएक्स प्रोग्राम के 19 वें बैच की गुरुवार से शुरुआत हो गई।

अहमदाबाद. भारतीय प्रबंध संस्थान- अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्जीक्यूटिव्स (पीजीपीएक्स) के वर्ष 2024-25 के 19वें बैच में 158 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। इनमें 26 फीसदी छात्राएं हैं। गुरुवार से संस्थान में इस बैच के विद्यार्थियों के तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुरू हुआ। संस्थान के अनुसार इस बैच में 117 यानि 74 फीसदी छात्र और 41 यानि 26 फीसदी छात्राएं शामिल हैं। 18वें बैच में 148 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था, जिसमें छात्राओं की संख्या 23 फीसदी थी। इस तरह गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष छात्राओं की संख्या में 3 फीसदी का इजाफा हुआ है।

अमरीका, जर्मनी, नेपाल के तीन विदेशी छात्रों ने भी लिया प्रवेश

दिलचस्प बात यह है कि वर्तमान बैच में महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल सहित 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। इसके साथ अमेरिका, जर्मनी और नेपाल के भी एक-एक विदेशी छात्रों ने दाखिला लिया है। 36 फीसदी विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई करने या फिर कार्य करने का अनुभव है। इस बैच की औसत आयु 30 साल 11 महीने और औसत कार्य अनुभव 7.6 साल है। साथ ही औसत जीमैट स्कोर 697 और जीआरई स्कोर 324 है।
आईआईएमए के निदेशक प्रो. भरत भास्कर ने कहा कि आज उद्योग को ऐसे बिजनेस लीडरों की जरूरत है, जिनमें किताबी ज्ञान से इतर व्यावसायिक जगत की वास्तविक एवं व्यावहारिक चुनौतियों अच्छे से समझने और उन्हें निपटाने की क्षमता हो। यह कोर्स को ऐसे ही लीडरों के लिए तैयार किया गया है।
पीजीपीएक्स कोर्स के अध्यक्ष प्रो.अमित करना ने बताया कि यह अपने सरीखे कोर्स में विश्व में नंबर वन रैकिंग पर है। इसमें अकादमिक के साथ, उद्योगों की प्रासंगिकता और भावी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को शिक्षित किया जाता है।

आईटी प्रोडक्ट्स क्षेत्र के सर्वाधिक 19, पीएसयू, कंसल्टिंग के 17-17 छात्र

इस बैच में सबसे ज्यादा 19 छात्र आईटी प्रोडक्ट्स की पृष्ठभूमि वाले हैं। पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) और कंसल्टिंग से 17-17 छात्रों ने प्रवेश लिया है। मैन्युफैक्चरिंग व इंजीनियरिंग सेक्टर वाले 16, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस के 13, एनर्जी एंड यूटिलिटीस से 12, फार्मा, बायो, हेल्थकेयर व हॉस्पिटल से 9, डिफेंस एंड सिक्योरिटी से 9, रिटेल एवं ई-कॉमर्स से 7, आईटी एंड आईटीईएस पृष्ठभूमि वाले पांच विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।

संबंधित विषय:

Home / Ahmedabad / IIMA: पीजीपीएक्स के 19वें बैच में 19 राज्यों के छात्र, 26 फीसदी छात्राएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.