बच्चों को अंगदाताओं में 72 फीसदी महिलाएं डॉ. विनीत मिश्रा ने कहा कि आईकेडीआरसी में अब तक 412 बच्चों के किडनी ट्रान्सप्लान्ट हुए हैं। इनमें से 329 को किडनी जीवित दाताओं से मिली है जबकि 83 को केडेवर दाताओं से किडनी मिली है। जिन बच्चों को जीवितदाताओं ने किडनी दी है उनमें 72 फीसदी महिलाएं हैं और 28 फीसदी पुरुष दाता हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में 200 बच्चों के किडनी ट्रान्सप्लान्ट किए गए। इनमें पांच वर्ष पहले की तुलना में बालिकाओं की संख्या बढ़ी है।
काउंसलिंग और जागरुकता ला रही है रंग
जरूरतमंद बालिकाओं को किडनी ट्रान्सप्लान्ट के लिए केडेवर प्रोग्राम और निशुल्क उपचार के लिए लोगों को काउंसलिंग दी जा रही है। जिसके पारिणामस्वरूप लड़कियों को लाभ मिल रहा है।