scriptसौराष्ट्र के मार्केट यार्डों में दिखा हड़ताल का असर | Impact of strike in Saurashtra's market yards | Patrika News

सौराष्ट्र के मार्केट यार्डों में दिखा हड़ताल का असर

locationअहमदाबादPublished: Sep 02, 2019 11:40:04 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

नकद लेनदेन पर कर के विरोध में आज भी जारी रहेगी

सौराष्ट्र के मार्केट यार्डों में दिखा हड़ताल का असर

सौराष्ट्र के मार्केट यार्डों में दिखा हड़ताल का असर

राजकोट/जामनगर. सौराष्ट्र के मार्केट यार्डों के व्यापारियों ने केन्द्रीय बजट में किए गए प्रावधानों के अनुसार एक करोड़ रुपए से अधिक के नकद लेनदेन पर 2 प्रतिशत कर का प्रावधान लागू होने के कारण यह सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू की। गोंडल को छोड़कर जामनगर सहित सभी मार्केट यार्डों में मंगलवार तक जारी रहने वाली हड़ताल का असर पहले दिन सोमवार को दिखाई दिया।
सौराष्ट्र एपीएमसी व्यापारी एसोसिएशन व राजकोट मार्केट यार्ड कमीशन एजेन्ट्स एसोसिएशन की अपील पर सौराष्ट्र के लगभग सभी मार्केट यार्डों के समर्थन के कारण सभी मार्केट यार्डों में नीलामी सहित सभी प्रकार का कामकाज बंद रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल कमाणी ने यह जानकारी दी।
उनके अनुसार अनुसार सौराष्ट्र के राजकोट, जेतपुर, उपलेटा, धोराजी, जामकंडोरणा, जसदण, विंछिया, वांकानेर, भावनगर, पोरबंदर, अमरेली, जूनागढ़, सुरेन्द्रनगर, बोटाद, मोरबी सहित विभिन्न मार्केट यार्ड बंद में शामिल हुए। मंगलवार को भी सभी मार्केट यार्डों में नीलामी सहित कारोबार बंद रहेगा।
जामनगर के हापा मार्केट यार्ड के व्यापारियों ने भी सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू की। हालांकि सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहा, लेकिन मंगलवार को भी यार्ड के व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे। यार्ड के जितु वाला के अनुसार यार्ड के करीब 250 व्यापारी हड़ताल में शामिल हुुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो